बालाजी मंदिर में नहीं होगा दीप आराधना बैकुण्ठ एकादशी के अवसर पर, बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश पर रोक,  श्रद्धालुओं को घर में ही पूजा करने की सलाह

362
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बालाजी

खड़गपुर, ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में इस वर्ष कोरोना के बढते हुये प्रकोप को देखते हुये बैकुण्ठ एकादशी के अवसर पर दीप आराधना नहीं होगा। यह बात मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंदिर कमेटि के अध्यक्ष दामोदर राव ने कही। उन्होने कहा कि बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है ताकि महामारी में अंकुश लगाया जा सके उन्होने श्रद्धालुओं को घर में ही पूजा करने की सलाह दी है। ज्ञात हो कि 13 जनवरी बैकुंठ एकादशी मनाया जाएगा बाकि पूजा अर्चना होगा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के  सह सभापति जी राजा राव, सह सचिव श्री राव वी वेणुगोपाल, हरि बाबू, संजीव शर्मा व अन्य उपस्थित थे। मंदिर कमेटी के सचिव आर किशोर ने बताया कि यह मंदिर देश का का एक मात्र ऐसा बालाजी मंदिर है जिसका प्रवेश द्वार उत्तर दिशा की ओर है। तिरुपति बालाजी मंदिर में भी बैकुंठ एकादशी के दिन ही उत्तर दरवाजा को खोला जाता है। मान्यता है इस दिन बैकुंठ में सभी देवी देवता भगवान बिष्णु के दर्शन करते हैं इसलिए इस दिन भगवान बालाजी के दर्शन को शुभ माना जाता है।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com