खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 200 से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमित हुए हैं जबकि सिर्फ खड़गपुर शहर में बीते 4 दिनों में कोरोना रोगियों की संख्या 300 पहुंच गई है मेदिनीपुर शहर में कोरोना रोगियों को अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए निशुल्क टोटो सेवाएं शुरू की गई है पता चला है कि मेदिनीपुर नगर पालिका के प्रशासक सौमैन खान ने टोटो सेवा का उद्घाटन किया है जिसके तहत कुल 5 टोटो रहेंगे इधर खड़गपुर में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए खड़गपुर महकमा शासक अजमल हुसैन ने आज खुद शहर के सैलून, पार्लर, स्पा, मार्केट समेत विभिन्न इलाकों में घूमकर कोरोना नियमों की जांच की व लोगों की सतर्कता का जायजा लिया। ज्ञात हो की पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कई हिस्सों की तरह खड़गपुर में भी कोरोना के केसेज बढ़ने के बाद कड़ा विधि निषेध लगाया गया है। वहीं विधि निषेध का पालन ठीक से हो रहा है या नही यही देखने के लिए आज महकमा शासक खुद शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर हालात का निरिक्षण किया।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com