खड़गपुर। खड़गपुर व आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त वस्त हो गया है। खड़गपुर ग्रामीण थाने के सुल्तानपुर इलाके में बारिश के साथ आए तूफान से बिजली के खंभे उखड़ गए व कई घर ढह गए। मौसम के लिहाज से यह सप्ताह खड़गपुर व मेदिनीपुर समेत पुरे दक्षिण बंगाल के लिए अच्छा नही रहने वाला है। ज्ञात हो की पश्चिम से आने वाली हवाओं की वजह से फिर एक बार पुरे दक्षिण बंगाल में जोरदार व लगातार बारिश हो सकती है। जिसका असर दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में देखने को मिला जहां सोमवार के दिन कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई। वहीं खड़गपुर, मेदिनीपुर व आस-पास के आसमान में भी सोमवार को बादल छाए रहे। खड़गपुर में मंगलवार की सुबह धूप निकली पर दोपहर बाद बादल छाए रहे तीसरे पहर में बारिश शुरू हुई जो समाचार लिखे जाने तक जारी रहे।मौसम विभाग के अनुसार बुधवार भी को भी तेज बारिश होने की संभावना है जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व व पश्चिम वर्धमान, हावड़ा व हुगली शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक पूरा सप्ताह मौसम का हाल बेहाल रहने वाला है। वहीं रविवार से लोगों को मौसम के मिजाज से राहत मिलेगी।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com