मास्क नही पहनने के आरोप में जिले भर मे 456 लोगों के खिलाफ कार्रवाई , खड़गपुर व मेदिनीपुर में मिलाकर 12 माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए

268
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। कोविड के तीसरे लहर को रोकने के लिए पुरे राज्य भर में 3 जनवरी से विधि निषेध लागू किया गया है जिसके कारण कई चीजों पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसी बीच आज पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाते हुए कुल 456 लोगों को हिरासत में लिया। उक्त बात की जानकारी जिले के एसपी दिनेश कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर दी। उन्होंने बताया कि खड़गपुर, मेदिनीपुर, घाटाल, सालबनी व अन्य इलाकों से गिरफ्तारी की गई। इधर दूसरी ओर जिले की डीएम डा.रश्मि कमल ने बताया कि कोरोना के लिए खड़गपुर व मेदिनीपुर मिलाकर 12 माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसमें से सात मेदिनीपुर व पांच खड़गपुर व ग्रामीण इलाके में है। जहां पर 6 जनवरी से सिर्फ जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी चीजों पर रोक लगाया गया है। खड़गपुर में कंटेनमेंट जोन आईआईटी टेक मार्केट, डीभीसी के रविन्द्रपल्ली, राजोग्राम मंदिरतला, हिजली को-आपरेटिव व सरंगपल्ली के कुछ इलाकों में बनाए गए है वहीं मेदिनीपुर में रांगामाटी, तातिगेड़िया, नजरगंज, बड़तला, धर्मा व बड़ाबाजार में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

इधर मास्क नही पहनने के आरोप में खड़गपुर शहर में आज पुलिस ने कुल 35 लोगों का चालान काटा। ज्ञात हो कि पुरे राज्य की तरह खड़गपुर शहर में भी मास्क न पहनने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों से कुल 35 लोगों को रोक उनका चालान काटा। उक्त बात की जानकारी खुद खड़गपुर टाउन थाना के आईसी ने दी। ज्ञात हो कि कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद सरकारों की ओर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

Happy new year to all media friends and their family members..

Yesterday only against 456 people , police took action for not wearing mask.

1. Drive will continue in all police station with miking…

2. containment zone will be placed as per requirement on regular basis.

3. District helpline number is already active to help the people in need.

It is request that media friends also sensitise the public through their channel and appeal the public for wearing mask and not to venture out or roam in public places if not necessary.

Your cooperation is highly solicited in this wave of Omicron variant Dinesh kumar sp west midnapur said to media personnel.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com