✍रघुनाथ प्रसाद साहू 9434243363/
खड़गपुर। कांग्रेस के जिला सदस्य देबाशीष घोष ने कहा कि महाजोट कि हित में हो सकती है नामांकन वापस। ज्ञात हो कि शनिवार को नांकन वापसी का अंतिम दिन है इससे पहले सीपीआई के साथ कुछ सीटों में दोनो पार्टियां नामांकन वापसी के लिए विचार करेगी। ज्ञात हो कि सीपीआई कुल 10 सीटों में लड़ रही है जबकि 25 नंबर में निर्दलीय नमिता दास को समर्थन की घोषणा की है –जबकि 25 में काग्रेस बिजय बिशोई पाल को टिकट दिया है। वार्ड 3, 5, 9, 24, 26 व 27 में कांग्रेस व सीपीआई आमने सामने है। भाजपा 9 सीटों में अपना प्रत्याशी खड़ा किया है।सीपीआई नेता विप्लव भट्ट ने भी माना है कि दोनों पार्टियां आपसी सहमति से कुछ सीटों में नामांकन वापस ले सकती है। बस नंबर वार्ड के निवर्तमान पार्षद मधु कामी का कहना है कि कुछ वार्डों से और भी प्रत्याशी खड़ा होना चाहते थे पर महाजोट के हितों को देखते हुए कांग्रेस अतिरिक्त प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला लिया। देबाशीष घोष का कहना है कि टीएमसी व भाजपा को दुर रखना कांग्रेस का मुख्य उद्येश्य है उन्होने कहा कि कुल 22 सीटों में कांग्रेस ने नामांकन किया है व उन्हें भरोसा है कि बेहतर परिणाम होगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार को कांग्रेस के शहर कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशियों का परिचय व सम्मान कार्यक्रम हुआ। जिसमें ज्यादातर कांग्रेस प्रत्याशी उपस्थित रहे।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com