खड़गपुर टाउन थाना आईसी विश्वरंजन को प्रेसीडेंट पुलिस मेडल पुरस्कार से नवाजा गया








खड़गपुर। कर्तव्यनिष्ठा निष्ठा व साहसी होकर अपनी ड्यूटी करने के एवज में खड़गपुर टाउन थाना के आईसी विश्वरंजन बंधोपाध्याय को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल अवार्ड से नवाजा गया। ज्ञात हो कि विश्वरंजन पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा, केशपुर, घाटाल व खड़गपुर ग्रामीण समेत कई अन्य थानों में अपनी सेवाएं दे चुके है। इस दौरान कई बड़े आपरेशनों को अंजाम देने व आरोपियों को पकड़ने में उनकी अहम भूमिका रही है जिसकी वजह से उन्हें मेडल के लिए नामांकित किया गया था। पता चला है कि उनको यह अवार्ड के लिए साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समय ही चुना गया था लेकिन किसी कारणवश देरी हुई व फिर आज जाकर उनको यह मेडल सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि उनके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पांच और पुलिस के जवानों को यह मेडल दिया गया। जिसमें एसआई अमलेश पांजा, एसआई सौमिन चक्रवर्ती, कांस्टेबल आशीष चटर्जी, कांस्टेबल गोपलचंद्र जाना व कांस्टेबल दयामय प्रतिहार शामिल है। इसके अलावा तीन अन्य पुलिस के जवान को स्टेट पुलिस मेडल दिया गया जिनमें सब-इंस्पेक्टर सुजीत कुमार महतो, एएसआई सुशांत अधिकारी व एएसआई उत्तम कुमार घोष शामिल है। ज्ञात हो कि सभी को यह पुरस्कार मेदिनीपुर के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
