खड़गपुर नगरपालिका के सभी बूथों पर सीसीटीवी से होगी निगरानी, सभी बूथों में दो हथियारबंद पुलिस कर्मी होगे तैनात, खड़गपुर नगरपालिका के 35 वार्डों के126 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, खड़गपुर के 2 लाख 37 हजार 406 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

252
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर। खड़गपुर सहित पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कल होने वाले नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। खड़गपुर नगरपालिका के कुल 35 वार्ड के लिए रविवार को सुबह सात से 5 बजे तक मतदान होगा। खड़गपुर के एसडीओ व चुनाव  अधिकारी अजमल हुसैन ने बताया कि खड़गपुर में कुल 276 बूथ है व पुलिस तथा प्रशासनिक सुविधा के लिए 25 सेक्टर बनाए गए हैं सभी बूथों में दो हथियारबंद जवान होंगे व सभी बूथों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में चार मतदान कर्मी है व संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना ना है हुसैन ने लोगों को निर्भीक होकर मतदान की अपील की है अगर किसी को कोई शिकायत हो तो थाना व पुलिस फांड़ी में शिकायत दे सकते हैं।

देवयानी दत्ता चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए हैं जिसका मोबाइल नंबर 9433643571 है। ज्ञात हो कि शुक्रवार रात से ही पुलिस की टीम मेदिनीपुर व खड़गपुर समेत जिले के अन्य 5 पौरसभा इलाके के तमाम होटलों, बार व रेस्तरां में सर्च अभियान चलाया व होटलों में पिछले कुछ दिनों में ठहरने व आने-जाने वालों की जानकारी ली गई। इसके अलावा शनिवार सुबह से ही जिले में प्रवेश करने वाले सभी नाकों पर पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दी है व जिले में आने-जाने वालों हर संदिग्ध की तलाशी ली जा रही है। आज दोपहर से ही प्रीसाईडिंग ऑफीसर, पोलिंग ऑफिसर समेत सभी चुनाव कर्मचारी अपने-अपने निर्धारित बूथों पर पहुंच चुके है। इसके अलावा पुलिस ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर(35) व मेदिनीपुर(25) सहित जिले में कुल 120 वार्ड है जिनमें कुल 598 पोलिंग बूथ बनाए गए है।

ज्ञात हो कि खड़गपुर नगरपालिका के कुल 35 वार्डों के लिए 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें निवर्तमान चेयरमैन प्रदीप सरकार, जौहर पाल, विधायक हिरणमय चट्टोपाध्याय, रीता पांडे, नमिता चौधरी, मुमताज कुद्दुस, अनित बरण मंडल, अभिषेक व रमेश अग्रवाल, रीना सेठ राजू गुप्ता, सत्यदेव शर्मा, डी वसंती, श्री राव, ए पूजा शामिल है। कुल 126 प्रत्याशियों में टीएमसी व भाजपा 35-35, कांग्रेस 22, सीपीआई 10, सीपीएम 8 सीपीएम समर्थित निर्दल 1, एसयूसीआई 2 व निर्दलीय 13 है। ज्ञात हो कि खड़गपुर पौरसभा में कुल 2 लाख 37 हजार 406 मतदाता है जिसमें से 1,15,843 पुरुष  व 1,21, 545 महिला मतदाता व 18 थर्ड जेंडर मतदाता है।

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com