निर्दलीय चुनाव लड़ रहे टीएमसी नेता बुधवार की सुबह 11 बजे तक टीएमसी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव मैदान से हटे अन्यथा कार्रवाई, भाजपा की आलोचना करते वक्त देबाशीष की जुबान फिसली

307
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे टीएमसी नेता बुधवार की सुबह 11 बजे तक टीएमसी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव मैदान से हटे अन्यथा उनलोगों पर कार्रवाई होगी टीएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पिंग्ला के टीएमसी विधायक विधायक अजित माईति ने खड़गपुर में टीएमसी की कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए टीएमसी के बागी प्रत्याशियों को धमकी दिया। अजित माईति ने कहा कि पहले पार्टी व ममता के निर्देश है उसके बाद व्यक्ति, नेता अगर बुaधवार की सुबह 11 बजे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे टीएमसी के नेता कार्यकर्ता लिफलेट जारी कर चुनाव मैदान से नहीं हटे व टीएमसी उम्मीदवार के समर्थन में काम करने की घोषणा नही किया तो ऐसे लोगों परकार्रवाई के लिए टीएमसी के जिला नेता दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे। ज्ञात हो कि 12 फरवरी को ही नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी पर वार्ड 35 से टीएमसी के वरिष्ठ नेता जौहर पाल की पुत्रवधु व पूर्व पार्षद जयापाल बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में है ज्ञात हो कि पार्टी ने कबिता देबनाथ को उम्मीदवार बनाया तो पाल समर्थक उसके पुत्रवधु के समर्थन में प्रतिवाद किया आखिरकार जया पाल चुनाव मैदान में उतर गई जौहर पाल का कहना है कि फिलहाल वे अपने वार्ड 33 को लेकर व्यस्त है ज्ञात हो कि 33 से जौहर खुद प्रत्याशी है। इधर वार्ड पांच से भी युवा नेता टीएमसी के अधिकृत उम्मीदवार मो आरिफ के खिलाफ बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इधर सभा को संबोधित करते हुए देबाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन की जुबान फिसली उन्होने  भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि नेता लोग आकर धर्म के नाम पर बरगला कर वोट मांगते है क्या खड़गपुर शहर के नेता नौजवान लोग गां… है। उन्होने ऐसे नेताओं से दूरी बनाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं से दूरी बनाए रखे जो मुसीबत के वक्त दिखाई नहीं देते।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com