देबाशीष को कार की स्टीयरिंग छोड़ गिरते देख पत्नी ने कार को कर दिया था स्विच आफ, बड़ा हादसा टला, देबाशीष मंडल को दी गई भावभीनी विदाई, खड़गपुर व मेदिनीपुर अदालत में नहीं हुआ कामकाज

452
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍  रघुनाथ प्रसाद साहू/ 9434243363

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अदालत के एपीपी देबाशीष मंडल को कार की स्टीयरिंग छोड़ गिरते देख पत्नी जो कि बगल वाली सीट में बैठी थी बुद्धिमता दिखाते हुए कार का स्विच आफ कर दिया अन्यथा दुर्घटना और भी घातक हो सकता था। ज्ञात हो कि देबाशीष मंडल सोमवार की रात कोलकाता से कार में खड़गपुर लौट रहे थे तभी पांशकुड़ा में उसने सीने में दर्द की शिकायत की व कार रोककर दवा खाई थोड़ी देर बाद ठीक लगने पर फिर कार ड्राइव की व थोड़ी देर बाद कार से उसका निंयत्रण हट गया व कार सड़क से नीचे उतर कुछ दूरी पर रुक गया। चूंकि तबियत एक बार बिगड़ चुकी थी इसलिए कार तेज गति में नहीं था व पत्नी ने कार की चाबी आफ कर दिया जिससे कार में बैठी उसकी पत्नी को हलकी चोट लगी व महिला कर्मचारी बाल बाल बच गई अऩ्यथा परिणाम ज्यादा घातक हो सकता था। देबाशीष को पांशकुड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टर ने उसे मृत घोषित करने के बाद मंगलवार को तमलुक जिला अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया शव को परिजनों को सौंप दिया। पांशकुड़ा थाना की पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

देबाशीष मंडल को दी गई भावभीनी विदाई, खड़गपुर व मेदिनीपुर अदालत में नहीं हुआ कामकाज
देबाशीष मंडल की शव को तमलुक जिला अस्पताल से पहले मेदिनीपुर जिला अदालत फिर खड़गपुर महकमा अदालत में ले जाया गया जहां बार एसोशिएसन, जजों, ला क्लर्कों व अन्य ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली दी जिसके बाद शव को झपाटापुर स्थित उसके आवास ले जाया गया जहां से खरीदा मंदिर तालाब शमशान घाट ले जाया देबाशीष की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। ज्ञात हो कि देबाशीष का कोई संतान ना होने के कारण उसके छोटे भाई अभिजीत ने मुखाग्नी दी। देबाशीष को श्रद्धांजली देने सांसद दिलीप घोष, चेयरमैन प्रदीप सरकार, देबाशीष चौधरी, रबि शंकर पांडे, तपन सेन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में राजनीति, न्याय व सामाजिक क्षेत्र के लोग पहुंचे थे। इधर खड़गपुर महकमा व मेदिनीपुर जिला अदालत में बार एसोशिएसन व वेस्ट बंगाल प्रोग्रेसिव ला क्लर्क एसोशिएशन के गणेश चंद्र खड़ात सहित अन्य न्यायिक कर्मियों की ओर से श्रद्धांजली दी गई व पेन डाउन रखा गया जिससे न्यायालयों में सामान्य कामकाज ना हो सका।

Judges of sub-Divisional Court, Kharagpur Sourav Kumar Jana Roy, Ld.ACJM, Kgp,  Parag Neogi, Ld.Civil Judge, Senior Division, Neha Sharma, Ld Civil Judge, Junior Division pay homage to APP Debashish Mondal.

Bar Association Kharagpur as a respect of Late Debashis Mondal observed Pen Down
In the evening The member of the Bar Kharagpur
Arup Varma (Munna), President, kunal Dutta, Secretary, surojit Dutta, Arijit Varma, Bandana Ghosh along with other members of the Bar Association were also present to pay respect and give flowers and candles

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com