चंदन, रीता, कल्याणी, विष्णु, व नमिता बने सीआईसी, अपूर्व, वसंती, रोहन, हरीष, पूजा व प्रबीर बने विभागाध्यक्ष, डिमोशन हुई पूजा नदारद रही बोर्ड मीटिंग से, सीआईसी नियुक्ति में मुनमुन गुट ने मारी बाजी

466
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के सीआईसी की नियुक्ति कर शुक्रवार को शपथ दिला दी गई जिसमें 29 नंबर वार्ड के पार्षध चंदन सिंह को पीडब्ल्युडी, 28 की रीता पांडे को टैक्स, वित्त व रेवेन्यु, 7 नंबर की कल्याणी को जल आपूर्ति, 12 नंबर के विष्णु प्रसाद को ट्रेड लाइसेंस व 17 की पार्षद नमिता चौधरी को कंजर्वेंसी का चेयरमैन इन काउंसिल बनाया गया है। जबकि छह डिपार्टमेंट हेड की भी नियुक्ति की गई है जिसमें 34 केअपूर्व घोष को काउंसिलर इन चार्ज, 21 की वसंती को एनयूएलएम एंड सेल्फ हेल्प ग्रुप, 27 के रोहन दास को 27 के रोहन दास को यूथ, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल, 18 की पूजा को स्वास्थय एवं परिवार कल्याण. वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट एंड सोसल वेलफेयर का विभागीय प्रमुख बनाया गया है जबकि जिला नेताओं की जारी सूची में 10 के हरीश को लाइट एंड ब्युटीफिकेशन बनाया गया है हांलाकि चेयरमैन प्रदीप व शहराध्य़क्ष दीपेंदु पाल उक्त विभाग 9 के प्रबीर घोष को मिलने का दावा कर रहे हैं। आधिकारिक तौर पर स्लम एंड रिलीफ में प्रबीर का नाम है पर प्रबीर के लाईट पर दावा करने से स्लम एंड रिलीफ का विभागाध्यक्ष को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

सीआईसी की नियुक्ति में देबाशीष गुट व महिलाएं रही हावी
जानकारों के अनुसार कुल पांच सीआईसी की नियुक्ति में मुनमुन गुट हावी रहा प्रदीप गुट के चंदन सिंह को छोड़कर बाकी सभी देबाशीष गुट के समर्थक माने जाते रहे हैं। सीआईसी में महिला का प्रतिनिधित्व कल्याणी घोष, रबि शंकर पांडे की पत्नी रीता पांडे व देबाशीष की पत्नी नमिता चौधरी कर रही है। पांच में से तीन पार्षद ऐसे हैं जो पहली बार पार्षद बने हैं उनमें से रीता. नमिता व विष्णु शामिल है

जबकि डिपार्टमेंट में छह में से दो महिलाएं है पूजा दूसरी बार चुनाव जीती है जबकि वसंती पहली बार रोहन, हरीश व प्रबीर भी पहली बार चुन कर आए हैं। इधर पूजा आज की बैठक से नदारद रही ज्ञात हो कि पहले वह टैक्स की सीआईसी थी पर इस बार सामाजिक क्लयाण व स्वास्थय का विभागाध्यक्ष बनाया गया है जानकार इसे पूजा का डिमोशन बता रहे हैं पूजा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई जो कि असफल रहा ज्ञात हो कि पूजा का टिकट बंटवारे की पहली सूची में नाम नहीं था पहले 18 से टिकट एम शिवाजी को मिला था पर दूसरी सूची में प्रदीप गुट की पूजा के नाम की घोषणा की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com