विद्युतस्पर्श से युवा श्रमिक की मौत, रुपनायरायणपुर में घटी घटना

खड़गपुर। विद्युतस्पर्श से श्रमिक के मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार हरम सिंह उर्फ बिजय (25) जो कि खड़गपुर ग्रामीण थाना के खेलाड़ गांव का निवासी है रविवार की दोपहर लोडिंग अनलोडिंग का काम कर रहा था उसी समय बिजली के खंभे को सपोर्ट दने के लिए बंधे तार में रखे तौलिए को वह जैसे ही स्पर्श किया विद्युत की चपेट में आ गया।

अविलंब पीड़ित को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।.उक्त घटना रुपनारायनपुर में घटी। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि विद्यतस्पर्श से घटना घटी है मृतक को एमएमसीएच उपचार के लिए भेजा गया था जहां उसकी मौत हुई मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद खेलाड़ में शोक व्याप्त हो गया। ज्ञात हो कि एक पखवाड़े पहले भी कलाईकुंडा में सिविक की कथित तौर पर बिजली की खंभे से स्पर्श होने पर मौत हो गई थी। उस दिन भी दिन भर लगातार बारिश हो रही थी व आज भी लगातार बारिश होने के कारण तार गीली थी।

sunday at around 12.30 hrs one Bijay@Haram Sing(25yr) , S/O Madhu Sing of Vill Khelar, PS Kgp Local got electrocuted while he touched a towel which was kept on a wire used for strengthening electric pole.

The incident happened at Rupnarayanpur when the victim was working as a loading/unloading labour. He was shifted to MMCH where he has been declared as brought dead. said Md Asif sunny, OC KGP L PS.

 

It is learnt that earlier a civic police was died due to wet electric pole in kalaikunda.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *