टाटा मेटालिक्स के नए एक्सपेंशन प्लांट का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ममता ने, उत्कर्ष योजना के तहत हजारों युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

232
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को खड़गपुर में टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के डक्टाइल आयरन पाइप प्लांट की 600 करोड़ रुपये के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस अवसर पर कहा कि 600 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना संयंत्र की क्षमता को प्रति वर्ष दो चरणों में 4 लाख टन से अधिक तक ले जाएगी। ज्ञात हो कि टाटा स्टील की सहायक कंपनी, टाटा मेटालिक्स पिग आयरन और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करती है. इसकी वार्षिक गर्म धातु उत्पादन क्षमता 5 लाख टन है, जिसमें से 2 लाख टन डीआई पाइप में और 3 लाख टन पिग आयरन में परिवर्तित किया जाता है. मुख्यमंत्री ने उत्कर्ष योजना के तहत हजारों लोगों के लिए युवा बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र बांटे ममता ने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी के सहारे रहने से काम नहीं चलेगा। तेलेभाजा बना व कुटीर शिल्प से भी रोजगार सृजन किया जा सकता है। ज्ञात हो कि बीते तीन दिनों का सफर आज विद्यासागर इंडस्ट्रिअल पार्क इलाके में प्रशासकीय बैठक से साथ समापन हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com