April 23, 2025

पूजा घूमने निकले हो व चाय नाश्ता की तलब हो तो कैफे चाय सुट्टा में जा सकते हैं चाय की वैरायटी के साथ पिज्जा, बर्गर सैंडविच व साउथ इंडियन टिफिन का भी ले सकते हैं आनंद

0
IMG-20221002-WA0031

खड़गपुर, अगर आप खरीदा मलिंचा की ओऱ पूजा घूमने निकले हो व चाय नाश्ता की तलब हो तो कैफे चाय सुट्टा आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। मलिंचा रोड में पंजाब बैंक के सामने खुले कैफे का उद्घाटन पूजा के अवसर पर किया गया। सुज्ज्त कैफे में 10 रु से लेकर 50 रु तक के विभिन्न जायके वाले चाय, काफी उपलब्ध है।

इसके अलावा खाने के लिए साउथ इंडियन टिफिन मसलन इडली, दोसा के अलावा युवा वर्ग को ध्यान में रखकर पिज्जा, बर्गर व सैंडिवच भी उपलब्ध है उद्घाटन समारोह में खड़गपुर नगरपालिका के सीआईसी क्लयाणी घोष, पार्षद अभिषेक अग्रवाल, बी हरीश, श्री राव व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed