छठ पूजा के अवसर पर कंसावती डीएवी घाट में मंच गिरा, जिलाशासक , एसपी सहित अन्य बाल बाल बचे, दो घायल

375
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

छठ पूजा के उपलक्ष्य में मेदिनीपुर डीएवी स्कूल संलग्न घाट पर बनी मंच अक्समात धराशायी हो गई  जिससे.जिलाशासक , एसपी सहित अन्य बाल बाल बचे जबकि दो घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि मेदनीपुर और सभा की ओर से छठ पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके लिए मंच बनाया गया था  मंच पर थे जिलाधिकारी आएशा रानी , जिला पुलिस सुपर दिनेश कुमार , तृणमूल विधायक जून मालिया व अन्य . मंच का ऊपरी अंश अतिथियों पर गिर पड़ी जिससे वे चोटिल भी हुए जिसका अविलंब आयोजकों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा निदान किया गया एवं अतिथियों को सुरक्षित बचाया गया

. मिली जानकारी के मुताबिक डीएवी स्कूल संलग्न कंसावती नदी घाट पर एक मंच बनाया गया था . छठ पूजा के दौरान रविवार शाम साढे पांच बजे मंच का ऊपरी भाग अतिथियों के सर पर यकायक टूटकर गिर पड़ा.

. मंचासीन जिन्हें राय अजित माईति, दीनेन राय व अन्य कई नेता गण ।  जिला अधिकारी आएशा रानी के संबोधन के पश्चात ही यह अप्रत्याशित दुर्घटना घट गई . इसके पीछे किसकी या किन लोगों की लापरवाही है . यह जानना अभी बाकी है . कुल मिला कर इस अवांछित दुर्घटना से एक सनसनी फैल गई व आयोजक सकते मे आ गए . लोगों का मानना है कि मिट्टी गीली होने के कारण मंच भरभराकर ढह गई वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को कुछ हद तक संभाल लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था । माना जा रहा है कि मंच में जरूरत से ज्यादा लोग आ गए थे जिसके कारण उक्त हादसा हुआ ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com