विशालकाय जंगली हाथी का शव पाए जाने से इलाके में शोक, हाथी को देखने उमड़ी भीड़, मौत के कारण का पता नहीं चल पाया

186
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सालबनी के भीमपुर के लखनपुर इलाके में एक हाथी मृत अवस्था में पाया गया है जिसे देखने आस पास के ग्राम वासियों का हुजूम उमड़ पडा . जानकारी के मुताबिक दक्षिण बंग के सभी जिलों में यह हाथी भ्रमण कर चुका है और यह सबसे विशालकाय जंगली हाथी माना जाता था. हाल के दिनों में यह 20 हाथियों के झुंड में एक था और सालबनी के विभिन्न इलाकों में मस्ती में विचरण करता देखा गया था . प्रत्यक्षदर्शियों के बयान अनुसार लोगों में इस हाथी के प्रति एक आकर्षण एवं कौतूहल का भाव था . इसे देखने प्रायः सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पडते थे . बहरहाल अब वन दफ्तर से वन कर्मी आकर मृतदेह उठा ले जाने व संस्कार की व्यवस्था की जिससे लोगों में शोक है .
हाथी के मृत्यु की वास्तविक कारण ज्ञात नही हो पाई है वैसे कुछ लोगों का अनुमान है .विद्युत के स्पर्ष से मौत हुई हो सकती है . कारण निकट ही एक तालाब एवं पोल्ट्री फार्म है जहां प्रकाश की व्यवस्था के लिए बिजली , तार द्वारा गांव से ले जाइ गई है उसी तार से उलझ कर विद्युतघात होने की संभावना हो सकती है . इसके अलावा कुछ लोग का कहना है वृद्ध हो जाने के कारण स्वाभाविक मृत्यु भी हुई हो सकती है साथ ही ग्रामवासियों के एक अंश का कयास है चूंकि हाथियों के दो झुंड वन क्षेत्र में देखे गए थे तो यह भी हो सकता है कि क्षेत्र दखल में हुए संघर्ष के कारण यह मौत हुई हो. बहरहाल वन दफ्तर का कहना है कि अंत्यपरीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा की मौत किस कारण से हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com