सरसो तेल के गोदाम में आग, घंटों मशक्कत के बाद किया गया काबू

288
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

पश्चिम मेदिनीपुर के विधान नगर के सर्किट हाउस संलग्न गली के सघन आबादी वाले इलाके के एक सरसो तेल के गोदाम मे रविवार शाम व्यापक अग्निकांड की घटना घटी जिसे काबू करने में , अग्नि शमन की 3 इंजन लगाने के बावजूद कर्मियों के पशीने छूट गए . मालूम हो कि तेल के जिस गोदाम में आग लगी

उसी इमारत के ऊपरी मंजिल पर कई परिवारों का आवास होने के कारण निवासियों में आतंक छा गई , चीखोपुकार मच गई . सिपाही बाज़ार से अविलंब 2 दमकल पहुंचे और कार्रवाई शुरु की लेकिन सफलता न मिलने पर एक और इंजन मंगाया गया जिसके बाद अग्नि – शमन कर्मियों की 3 घंटे की पुरजोर कोशिशों से आग पर काबू पाई गई परंतु अगलगी की वजह साफ नही हो पाई . मिली जानकारी के मुताबिक मंटु सिंहा नाम के एक स्थानीय व्यवसायी जिनकी हार्डवेयर एवं सरसो तेल का एक गोदाम है , जहां तेल पैकिंग की जाती है और उसी इमारत के ऊपरी मंजिल पर कुछ परिवारों का आवास भी है . आग की लपट और धुआं ऊपर की ओर पहुंचने पर , ऊपर के निवासी आतंकित होकर चीखोपुकार मचाने लगे जिससे पडोसियों को पता चली और वे ही अविलंब दमकल मंगवा कर , आग में फंसे लोगों की जान बचाने में मदद की . आग लगी थी शाम साढ़े छः बजे के करीब और काबू में आई रात साढ़े नौ बजे तक याने दीर्घ 3 घंटों की सख़्त मशक्कत के बाद लोग राहत की सांस ले पाए . अग्नि शमन स्टेशन अधिकारी चिन्मय बक्सी ने बताया : “बेशक अगलगी की वजह स्पष्ट नही हुई


लेकिन गोदाम के भीतर काफी मात्रा में कार्टून , कागज़ , पॉलीथिन , प्लास्टिक बोलत , पैकिंग सामाग्री एवं तेल जैसी अनेकों ज्वलनशील सामग्री पाई गई है इन्ही वस्तुओं से शायद किसी तरह आग लगने का कयास है बहरहाल कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा ली गई .”

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com