गोलबाजार में रिवाल्वर दिखा व्यापारी से लूट ले गए लाख रु, लैपटाप व मोबाईल फोन, मामले की जांच में जुटी पुलिस, चेंबर आफ कामर्स ने किया अविलंब व्यापारियों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक की मांग, खराब पड़ा था सीसीटीवी

249
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, गोलबाजार में रिवाल्वर दिखा नवीन अग्रवाल नामक व्यापारी से लगभग लाख रु, लैपटाप व मोबाईल फोन लूट ले गए लूटेरे। पता चला है कि रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे दो बाईक पर सवार होकर छह बदमाश आए व नवीन अग्रवाल की दुकान में बंदूक व भुजाली नुमा हथियार दिखा नगद व कीमती सामान लूट भागे। पता चला है कि लगभग लाख रु लैपटाप दो मोबाईल फोन व जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने तीन लोगों को बंद कर दिए बदमाश मेन रोड की तरफ भाग गए। पता चला है कि इससे पहले भी नवीन की दुकान में लूट हुई थी उसी वक्त बदमाश सीसीटीवी तोड़ गए थे जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया था दुकान के बाहर भी सीसीटीव था पर उसमें कुछ रिकार्डिंग नहीं मिलने की जानकारी है पुलिस आसपास के इलाके की सीसीटीवी खंगाल मामले की जांच करेगी। ज्ञात हो कि नवीन अग्रवाल अमूल सहित खाने पीने की सामान के थोक व्यापारी है व मलिंचा का रहने वाला है। चेंबर आफ कामर्स के सचिव जावेद अहमद खान ने घटना की निंदा करते हुए अविलंब व्यापारियों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक की मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों को और भी ज्यादा सीसीटीवी लगाने चाहिए ताकि मामले की शिनाख्ती हो सके. टीएमसी नेता व गोलबाजार के व्यापारी मो आऱिफ ने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी में रिकार्डिंग नहीं हो सका है लुटेरे जेवरात लूटने में नाकाम रहे। घटना के बाद एसडीपीओ चेयरमैन चेंबर प्रतिनिधि व अन्य लोग घटनास्थल पहुंच मौके का जायजा लिया। खड़गपुर शहर थाना के कार्यकारी प्रभारी स्वरुप मुखर्जी ने कहा कि घटना हुई है व मामले की जांच जारी है पर कुल कितने की लूट हुई इस पर जांच के बाद ही प्रतिक्रिया दे सकेंगे। शहर में फिर से बंदूक की नोक पर हुई लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com