मेदिनीपुर सेंट्रल जेल से हत्या के मामले में सजायफ्ता कैदी परितोष फरार होने से हड़कंप, नदिया जिले का रहने वाला है परितोष

.
मेदिनीपुर केंद्रीय ओपेन संशोधनागार से हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा प्राप्त एक कैदी 14 अक्टुबर तड़के से गायब पाया गया . यह मुक्त संशोधनागार दरअसल उन उम्रकैद की सजा पाए कैदियों को ध्यान में रख कर स्थापित किया गया है जिनका आचार-व्यवहार सही पाया जाय , साथ ही जो 10 -12 की सजा भुगत चुका हो , उन कैदियों को केंद्रीय मुक्त संशोधनागार रखा जाता है . इसी क्रम में परितोष घोष नाम के एक खून के आसामी अपने पिछले कारावास से अच्छे आचरण के वजह से इस मुक्त संशोधनागार में स्थान पाया था . वह बृहस्पतिवार मध्य रात या शुक्रवार तड़के भाग निकला . पूरे जांच-पड़ताल के पश्चात अनुपस्थिति की तस्दीक होने के बाद संशोधनागार प्रशासन कैदी के फरार हो जाने की सूचना पुलिस को दे दी है . मेदिनीपुर के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद से जांच-पड़ताल शुरु की जा चुकी है . इस पलायन की घटना के इर्द-गिर्द संशोधनागार में एक उत्तेजना की स्थिति बन गई है साथ ही चौकसी भी बढा दी गई है . पूरे राज्य में इस तरह की 4 संशोधनागार प्रारंभ की गई थी . जिसमें मेदिनीपुर केंद्रीय संशोधनागार है . यहां 40 -50 कैदी रखे गए हैं . सूत्रों से पता चला है कि जेल में किसी कैदी के रूपये खो गए थे जिसे लेकर पूछताछ चल रही थी परितोष की फरार होने को उक्त घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है  इस अप्रिय घटना पर कारामंत्री अखिल गिरि का बयान है-“जानकारी मिली है कि एक परितोष घोस नाम का कैदी फरार है पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है पुलिस द्वारा पड़ताल जारी है .”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *