5 दिवसीय राज्य पुरस्कार गाइड्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, कोलकाता और भुवनेश्वर संभाग से 88 गाइड्स हुए शामिल

443
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में आज( 28 नवंबर से 2 दिसंबर) तक 5 दिवसीय राज्य पुरस्कार गाइड्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ कोलकाता और भुवनेश्वर संभाग से 88 गाइड्स ने भाग लिया।
प्रातः 9:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि प्रो: दीपक कुमार माईति ( एयरोस्पेस अभियांत्रिकी विभाग आई.आई.टी. खड़गपुर) विशिष्ट अतिथि श्री चिंतापल्ली विजय रत्नम, सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग,श्री संतोष कुमार बल प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
प्राचार्य श्री संतोष कुमार बल एवं उप प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह ने सभी अतिथियों को ग्रीन पॉट और स्कार्फ प्रदान कर स्वागत किया । अतिथि स्वागत भाषण में प्राचार्य ने आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत, शास्त्रीय समूह नृत्य, बंगाली समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त महोदय ने इस कार्यक्रम की सफलता और प्रबंधन के लिए के योगदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया और अपने प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रयास करने को कहा शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली गाइडस को आशीर्वाद दिया ।
इस शिविर के माध्यम से गाइड्स नव कौशल और नव ज्ञान अर्जित कर सकेगीं ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर श्री दीपक कुमार माईति ने स्काउट गाइड के महत्व को बताया जीवन में इसकी उपयोगिता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य श्री चंद्र शेखर ने पधारे हुए सभी विशिष्ट लोगों का , परीक्षकगण एवं एलओसी आदि का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की मानवता प्रकृति जीवन मूल्यों के लिए स्काउट नियमों के पालन का संदेश दिया कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के योगदान की अपेक्षा की श्रीमती पल्लवी घोषाल और मनीष शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

A Five – Days Testing camp of Rajya Puraskar Guides of Kendriya Vidyalaya Sangathan Bhubaneswar and Kolkata region started in the campus of KV No. 1 IIT Kharagpur today.
Guides from different Vidyalaya of Kolkata region along with 10 escorts or unit leaders and 5 Officials are participating in the camp.
The camp was inaugurated by the Guest of Honours Sri Chintapalli Vijaya Ratnam, Assistant Commissioner , RO Kolkata region and the Chief Guest professor Dipak Kumar Maity Department of Aerospace Engineering IIT Kharagpur.
The program started with the lighting of the ceremonial lamp by the chief guest and the other dignitaries. After the formal welcome of the chief guest the venue principal shri Santosh Kumar Bal addressed the gathering by his gracious welcome speech.After a classical group dance presented by the students of KV number 1 IIT Kharagpur , the guest of honour deciphered his words. The programme continued a folk dance presented by the students of the venue school and was concluded by the words of encouragement of the Chief Guest for the day. The vote of thanks was presented by the Vice Principal of KV number 1 IITt Kharagpur Mr. Chandrashekhar Singh to close the inaugural programme.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com