नए साल में डीजे बजाने वालों की खैर नहीं, होगी कानूनी कार्रवाई, पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

316
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू 9434243363

Click link

https://youtu.be/ZxDnHP4SxXc

खड़गपुर,नए साल में डीजे बजाने वालों की खैर नहीं डीजे को लेकर पुलिस की ओर से माईकिंग की गई है। ज्ञात हो कि 31 को देर रात से डीजे बजा व आतिशबाजी कर लोग नए साल मनाते हैं जिसे लेकर पुलिस की ओर से चेतावनी जारी की गई है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से डीजे को प्रतिबंधित किया गया है इसके अलावा जोर जोर से माईक बजाना व ऊंची आवाज के पटाखों को भी प्रतिबंधित किया गया है। इसलिए घूमघूम कर माईकिंग कराया गया है ताकि लोग दूसरों को डिस्टर्ब ना मनाए व आतिशबाजी तथा डीजे ना बजाए व माइक ऊंची वाल्यूम में ना रखें अन्यथा ना सिर्फ डीजे जब्त की जाएगी कानून का पालन ना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी जिसमें फाइन से लेकर गिरफ्तारी तक शामिल है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर थाना पुलिस की ओर से वैवाहिक पार्टी में डीजे के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इससे बूढ़ो बच्चों व बीमार लोगों पर प्रतिकूल असर पड़ता है इसके अलावा पर्यावरण प्रदूषित होता है। ज्ञात हो कि बीते 25 दिसंबर को पिकनिक करने आए बेवड़ो ने महिलाओं से छेड़खानी की थी जिसका विरोध करने पर पुलिस के साथ हाथापाई हो गई जिसमें कई पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे इसलिए पुलिस एहतियात बरत रही है व सजग है।

पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

क्रिसमस के दिन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 22 वर्षीय युवक की केलेघाई नदी मे डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार सबंग थाना इलाके के रहने वाले शुभेंदु दे देहाटी केलेघाई ब्रिज इलाके में पिकनिक के दौराननौका में विचर रहा था तभी अचानक शुभेंदु की नदी में डूबने से मौत हो गई स्थानीय लोगों का आरोप है कि शुभेंदु नशे में था जिसके कारण उक्त घटना घटी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com