निर्विघ्न हुआ प्राथमिक TET परीक्षा, इंटरनेट सेवा भी बंद रखी गई

पश्चिम व पूर्व मेदिनीपुर सहित पूरे राज्य भर निर्विघ्न हुआ प्राथमिक TET परीक्षा. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी बरती गई साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद रखी गई ताकि सुरक्षा में कोई सेंधमारी न हो . परीक्षा के दरमियान दिन के 11 से दोपहर 2.30 इंटरनेट सेवा दोनो मेदिनीपुर , मालदा , मुर्शिदाबाद एवं दोनों दिनाजपुर में बंद रहा ताकि प्रश्नपत्र की लीकेज रोकी जा सके . परीक्षा के अंत में अनेको परीक्षार्थी ने कहा – ” इस बार प्रश्नपत्र NCTE के निर्देश अनुसार तैयार की गई . ढंग से तैयारी किए हुए परीक्षार्थीयों को कोई असुविधा नही हुई होगी .” गौरतलब है कि रविवार के दिन राज्य के 1460 केंद्र पर प्राथमिक टेट की यह परीक्षा संपन्न हुई . 6लाख 90 हजार 932 परीक्षार्थी पूरे राज्य में परीक्षा दिए . कुछ हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे . इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को सुबह साढे 9 से11के बीच में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना पड़ा .11.05 पर आए कई परीक्षार्थियों को वापस लौटना पड़ा . कुछ केंद्रों में प्रवेश की इजाजत दे दी गई . मालूम हो महिला परीक्षार्थियों को लेकिन किसी किस्म की धातु यहां तक कि जेवर भी उतरवा दी गई . कई केंद्रों में पानी की बोतलें भी नही ले जाने दी गई फिर कई केंद्र ऐसे भी रहे जहां इतनी कडाई नही थी . यूं इधर के दोनों मेदिनीपुर जिले में कुल मिलाकर निर्विघ्न ही प्राईमरी TET की परीक्षा संपन्न हुई .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link