भीषण गर्मी से परेशान खड़गपुर वासी, देर शाम तक चल रही है गर्म हवाएं, अभी और कुछ दिन झेलनी पड़ सकती है गर्मी

236
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

✍️ जे आर गंभीर 

खड़गपुर, अप्रैल के रेकॉर्ड तोड़ गर्मी से खड़गपुर सहित पूरे दक्षिण बंगाल के लोग झूलस रहे हैं। अभी कुछ दिनों तक गर्मी के थपेड़ो से लोगों को दो चार होना होगा। 43 डिग्री के पार गर्मी व  लगातार लू चलने से तापमान में वृद्धि बनी हुई है जिसे झेल पाना असंभव होता जा रहा है . मेदिनीपुर  , झाड़ग्राम , कांथी से लेकर बांकुडा , पुरुलिया , वर्धमान , वीरभूम से लेकर  हुगली , हावडा , कोलकाता सर्वत्र  गर्मी की तीव्रता से त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है इसके साथ ही जंगलमहल से लेकर पश्चिम मेदिनीपुर , झाड़ग्राम , बांकुडा व पुरुलिया के इलाके समेत दक्षिण बंग के लिए  अलीपुर मौसम दफ्तर द्वारा सोमवार  से बुधवार  तक  ” ऑरेंज एलर्ट ” भी जारी किया गया है इसके तहत दिन के 12 बजे से 4 बजे तक अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सतर्कता दी गई है . तापमान 43 – 44 डिग्री सेल्सियस होने के बीच चंद दिनों के भीतर वर्षा होने की भी संभावना अलीपुर मौसम विभाग द्वारा जताई गई है .

ज्ञात हो कि भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय , मौसम विज्ञान विभाग के उप-महानिदेशक डॉ जी. के . दास द्वारा एक प्रेस विज्ञपत्ति जारी कर आने वाले दिनों में अनुभव की जाने वाली मौसमी बादलाव के असर से सचेत एवं सावधान रहने की घोषणा पहेल ही कर दी थी जिसमें बताया गया है चूंकि पश्चिमी एवं उत्तर – पश्चिमी हवाएं बहेंगी नतीजतन मौसम में एक शुष्कता देखी जाएगी एवं तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ोत्तरी होगी जिससे पश्चिम बंगाल के विभिन्‍न जिलों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री बढ जाएगी एवं मौसम तकलीफदेह महसूस हो सकती है अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं लेकिन लोगों को राहत 22 अप्रैल से मिलने की उम्मीद है। गर्मी से परेशान लोग काल वैशाखी से बारिश की बाट जोह रहे हैं।  .

डाक्टरों ने गर्म हवाएं व लू के प्रकोप से बचने, बेवजह बाहर ना निकलने व तरल पेय का निरंतर सेवन करते रहने की सलाह दी है। 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com