स्व. एम के जैन व पी के जैन की स्मृति में नेत्र व स्वास्थय परीक्षण, दिव्यांगो को दिए गए ट्राई साईकिल

खड़गपुर। स्वर्गीय महेंद्र कुमार जैन व प्रवास कुमारी जैन की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर एम.के.जैन सन्स एंड ग्रैंड सन्स फाउंडेशन की ओर से खड़गपुर शहर के खरीदा स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में नेत्र परीक्षण व व स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ईसीजी, ब्लड प्रेशर शूगर व कोलेस्ट्रोल की जांच की गई।

शिविर न्यू होप चैरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी आई हास्पिटल के सहयोग से किया गया। धर्मेंद्र जैन ने बताया कि लगभग 120 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया व दिव्यांगो को दो ट्राईसाईकिल व 2 व्हीलचेयर दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार, निर्मल घोष, राजू गुप्ता, दीपक दासगुप्ता, अनिल दास, प्रबीर घोष, अरुण जैन, आलोक जैन, प्रदीप व प्रतीक जैन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *