Home sports स्पार्किंग कराटे अकादमी की ओर से “कराटे बेल्ट परीक्षा” आयोजित

स्पार्किंग कराटे अकादमी की ओर से “कराटे बेल्ट परीक्षा” आयोजित

0

 

स्पार्किंग कराटे अकादमी के तरफ से अपने १०वे शाखा सलुआ में “कराटे बेल्ट परीक्षा” करवा गया जिसमे 103 बच्चों ने भाग लिया…
परीक्षा लेने के लिए पश्चिम मिदनपुर जिला कराते के सचिव राशबिहारी पॉल आए थे।
स्पार्किंग कराटे अकादमी के अध्यक्ष सेंसेई शेखर लाल रजक और सचिव अरूप कुमार बर्मन ने बताया की खड़गपुर में उनका 10 ब्रांच है ,उनका उद्देश्य है कि खड़गपुर के सभी बच्चों को आत्मरक्षा सिखाना सिखाएं और खड़गपुर में कराटे को ले के बतौर कैरियर बढ़वा मीले। जिससे कराटे कर के राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा पुरस्कार और सरकारी नौकरी प्राप्त हो जिसे खेल के प्रति लोगों के भाव बदले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here