Home religious अब गरीबों को मुफ्त बालाजी दर्शन कराएगी ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर, 10 को रवाना होगा पहला जत्था,  62 लोगों को कराया जाएगा मुफ्त दर्शन 

अब गरीबों को मुफ्त बालाजी दर्शन कराएगी ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर, 10 को रवाना होगा पहला जत्था,  62 लोगों को कराया जाएगा मुफ्त दर्शन 

0
अब गरीबों को मुफ्त बालाजी दर्शन कराएगी ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर, 10 को रवाना होगा पहला जत्था,  62 लोगों को कराया जाएगा मुफ्त दर्शन 

 

खड़गपुर,  अब गरीबों को मुफ्त बालाजी दर्शन कराएगी ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर कमेटि। कमेटि की ओर से मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए  कमेटि के अध्यक्ष दामोदर राव ने बताया कि शहर के कई गरीबो को बालाजी भ्रमण कराने का निर्णय मंदिर कमेटि की ओर से लिया गया है।

 

चुने हुए लोगों को सांतरागाछी- तिरुपति एक्सप्रेस से 10 को ले जाया जाएगा व तिरुपति दर्शन व आसपास के इलाकों का भ्रमण करवा 15 को खड़गपुर पहुंचेगे। एम मुरली ने बताया कि मंदिर कमेटि के आयोजन पर कई जजमानों ने सहयोग दिया है प्रति वयक्ति खर्च 3000 रु का है।

 

शहर के विभिन्न वार्डों से गरीबों का चयन किया गया है। मंदिर कमेटि की ओर से 62 लोगों को मुफ्त ले जाया जा रहा है जबकि कुल 100 लोगों का जत्था रवाना होगा। इस अवसर पर पुरोहित नेमानी वेंकटा सुब्रमणियम शर्मा व उसकी पत्नी सुंदरा सीता राम लक्ष्मी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटि के आर किशोर, श्री राव व अऩ्य उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here