Home social ओबीसी सर्टिफिकेट की मांग पर एसडीओ को ज्ञापन देगी कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ, हुआ बंजारी माता पूजा

ओबीसी सर्टिफिकेट की मांग पर एसडीओ को ज्ञापन देगी कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ, हुआ बंजारी माता पूजा

0
ओबीसी सर्टिफिकेट की मांग पर एसडीओ को ज्ञापन देगी कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ,  हुआ बंजारी माता पूजा

 

श्री कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ खडगपुर के तत्वावधान में दिनांक 28/09/2023 को श्री विश्वकर्मा मंदिर में समाज का वार्षिक बंजारी माता की पूजन एवं एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।जिसमे 300 स्वजातीय बंधु गणों एवं आदरणीया मातृशक्तियाॅ उपस्थित थे ।

 रूपचन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता,जयपाल गुप्ता,आचार्य राजेश कुमार गुप्ता,आनंद गुप्ता मनोज गुप्ता राजेश प्रसाद गुप्ता रामनारायण गुप्ता आदि कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व से संपन्न हुई ।

जिसमें ओबीसी के मान्यता मिलने के बावजूद सार्टिफिकेट नहीं मिलना ।इसके लिए एसडीओ को समाज के ओर से ज्ञापन देने के लिये चर्चा हुई ।

अंत में सांस्कृतिक अनुष्ठान के साथ सभा संपन्न हुई ।  यह परंपरा सन् 1942 से अब तक अनवरत् चल रहीहै ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here