Home Uncategorized महालया के अवसर पर सम्मानित हुए फिटनेस गुरु

महालया के अवसर पर सम्मानित हुए फिटनेस गुरु

0
महालया  के अवसर पर सम्मानित हुए फिटनेस गुरु

 

बी एन आर ग्राउन्ड में 1991 से आधे घंटे की फिटनेस की प्रक्रिया में सैकड़ों लोगो को शामिल करने वाले श्रीनिवास जी का उनके शिष्यों ने सम्मान किया।


उनके वरिष्ठ शिष्यों में श्रीमती प्रतिमा सरकार श्री फटिक चन्द्र सरकार ने उन्हें सम्मानित किया।


इस अवसर पर उनके सहयोगी श्री अमल दास/ शिबू दा एवं श्री के. गोविन्द राव जी को भी सम्मानित किया गया। ये दोनों उनके यदा कदा अनुपस्थित रहने पर प्रशिक्षक की भूमिका में रहते हैं।

महालया के पावन अवसर पर श्रीनिवास जी एवं उनके अनुगामी प्रशिक्षुओं ने यह सम्मान समारोह आयोजित किया। सभी के सहयोग से गुरुजन को उपहार दिया गया।


श्री जे वी एस बापू, श्री फटिक चन्द्र सरकार एवं श्रीमती प्रतिमा ने इस अवसर पर अपने फिटनेस गुरु के सम्मान में अपने उद्गार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here