हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल का वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, नाटक अंधेर नगरी का हुआ मंचन,  नया आडिटोरियम सहित कई योजनाएं प्रस्तावित   

298
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, शताब्दी वर्ष मना रहे हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्य़क्रम प्रस्तुत किए। कार्य़क्रम का उद्घाटन टीचर इन चार्ज उमेश चंद्र सिह व स्कुल प्रबंध कमेटि के सचिव सुखमय प्रधान ने किया।

 

इस अवसर पर शैक्षणिक पुरस्कार के अलावा स्कुल में आयोजित चित्रांकन, काव्य पाठ, सुलेख लेखन, व गो एज यू लाइक जैसे प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित व श्यामली कुमारी सेतुआ द्वारा निर्देशित नाटक अंधेर नगरी का मंचन स्कुली बच्चों ने  किया। कार्य़क्रम का संचालन शिक्षिका मालविका मंडल ने की।

टीचर इन चार्ज उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि स्कुल में गर्ल्स के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं जबकि कमरों के खिड़कियों को बदल दिया गया है व कई विकास कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बीते दिनों चालू किए गए स्मार्ट क्लास से बच्चों को पठन पाठन में लाभ मिल रहा है। सचिव सुखमय प्रधान ने कहा कि स्कुल के उत्तरी व दक्षिण छोर के बीच के भवनों को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजना है ताकि बच्चों को स्कुल परिसर के बाहर खड़ा ना रहना पड़े व आम लोगो के लिए आवागमन भी सुचारु रुप से चल सके। उन्होने कहा कि उक्त काम के लिए हम लोग जल्द ही खड़गपुर के एसडोओ से मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्कूल में ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा ताकि शैक्षणिक व सामाजिक कार्यक्रम किया जा सके.  उन्होने कहा कि जल्द ही स्कुल के मिड बनाने1 व खिलाने का पूरा काम स्कुल परिसर में ही होगा। इसके लिए किचेन बना लिए गए हैं। ज्ञात हो कि स्कुल की स्थापना सन 1925 में हुई थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक प्रीति कुमारी, मधुसुदन मंडल व अश्विनी कुमार लाल सहित अन्य ने सक्रिय सहयोग दिया।

 

 

annual function of Hitkarini Higher Secondary School celebrated

 

Children presented colorful cultural programs in the annual function of Hitkarini Higher Secondary School, which was celebrating its centenary year in Kharagpur. The program was inaugurated by Teacher in Charge Umesh Chandra Singh and Secretary of School Management Committee Sukhmay Pradhan.

 

On this occasion, apart from academic awards, winners of competitions like painting, poetry recitation, calligraphy writing and go as you like organized in the school were awarded. On this occasion, school children staged the play Andher Nagari, written by Bharatendu Harishchandra and directed by Shyamali Kumari Setua. The program was conducted by teacher Malvika Mandal.

 

Teacher in charge Umesh Chandra Singh said that toilets are being built for girls in the school while the windows of the rooms have been replaced and many development programs are being carried out. Children are benefiting from the smart classes started recently.

 

Secretary Sukhmoy Pradhan said that there is a plan to build a foot over bridge to connect the buildings between the north and south ends of the school so that children do not have to stand outside the school premises and traffic can also run smoothly for the common people. . He said that we will soon meet the SDO of Kharagpur for the above work. He said that soon the entire work of preparing and feeding the mid day mjg will be done in the school premises itself. Kitchens have been made for this. Let it be known that the school was established in the year 1925. Teachers Preeti Kumari, Madhusudan Mandal and Ashwini Kumar Lal and others gave active support in successfully organizing the program.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com