December 17, 2025

दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

0
IMG-20250502-WA0000

कोलकाता, दिनांक 30.04.2025

दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2025 की द्वितीय बैठक श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में श्री सौमित्र मजूमदार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे एवं सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा, मंडल रेल प्रबंधक, खड़गपुर, अन्य मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए।

इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी । महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसपर अमल किया जायेगा ।

 

महाप्रबंधक महोदय ने कहा की अहिन्दीभाषी कर्मचारियों के लिए मुख्यालय में ही नहीं बल्कि मंडलों में भी हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन की जाए । राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों में राजभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जो एक सकारात्मक और सराहनीय कदम है । वाक् प्रतियोगिता के 5 विजेताओं को महाप्रबन्धक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

 

उन्होंने यह भी कहा की हम सभी निरंतर प्रयासों से राजभाषा के कार्यान्वयन के निर्धारित लक्ष्यों को न सिर्फ बनाए रखेंगे बल्कि उनमें लगातार और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए अपना और अधिक प्रयास जारी रखेंगें ।

 

बैठक में चक्रधरपुर मंडल के ड़ॉ आदित्य कुमार, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी विषय ” सडन कार्डियक डेथ ” पर एक पावर पॉइंट की प्रस्तुति दी गयी।

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अविनाश कुमार पाण्डेय, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (कोचिंग) ने किया।

******

श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2025 की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ।

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *