July 17, 2025

स्व. महेन्द्र कुमार जैन एवं स्व. प्रवास कुमारी जैन की स्मृति में 12वां वार्षिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

0
IMG-20250530-WA0010

स्व. महेन्द्र कुमार जैन एवं स्व. प्रवास कुमारी जैन की स्मृति में आयोजित 12वें वार्षिक नेत्र ऑपरेशन, स्वास्थ्य जांच, डेंटल और लिवर के फाइब्रो स्कैन शिविर का आयोजन एम.के. जैन के पुत्रों और पौत्रों द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 170 मरीजों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में निर्मल घोष, राजू गुप्ता, डी. वसंती, दीपू भाई, भीम दा, रूपेश बसु, अमित मिश्रा तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

इसके अलावा प्रदीप जैन, अरुण जैन, आलोक जैन, धर्मेन्द्र जैन, प्रतीक जैन सहित अनेक अन्य लोग भी इस शिविर में सम्मिलित हुए।

In memory of Lt Mahendra Kumar Jain and Lt pravas kumari Jain 12th year eye operation health dental and fiabro scan of liver and dental camp organised by M k jain sons and grandsons all together 170 patient present guest attended Nirmal Ghosh Raju Gupta D Vasanti dipu bhai Bhim da Rupesh basu amit Mishra and many more dignateries also present pradip Jain Arun Jain Alok Jain Dharmendra Jain and Pratik Jain and many more attended camp .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *