दीघा जगन्नाथ मंदिर में दुर्गापूजा का विशेष आयोजन, सप्तमी से उमड़ा भक्तों का सैलाब
इस बार दुर्गापूजा के अवसर पर दीघा के जगन्नाथ मंदिर में भव्य आयोजन किए गए हैं। सप्तमी से ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना और विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसे देखने और शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
हर सुबह मंदिर के द्वार सुबह 6 बजे से भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। दिनभर पूजा-पाठ, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन चलता है। इस बार भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की विशेष सजावट की गई है, जिसे इस्कॉन के संन्यासियों ने तैयार किया।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार दशमी तक नामगान (भजन) और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा। भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
अष्टमी पर मंदिर और गर्भगृह को फूलों की मालाओं से सजाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को और भी विशेष अनुभव मिल सके।
पूजा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने इसे अपने लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। केशियाड़ी से आए महेशचंद्र साहू ने कहा, “ममता बनर्जी ने जब मंदिर निर्माण की बात कही थी, तभी से यहां आने की इच्छा थी। आज वह पूरी हुई।”
वहीं, मंदिर के सेवक निताई चरण दास ने बताया, “पूरे साल पूजा-अर्चना होती रहती है, लेकिन दुर्गापूजा पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रसाद वितरण के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।”