सिविक मौत मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश अनुचित: एसडीपीओ धीरज ठाकुर





खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठकुर ने खड़कपुर शहर थाना में सिविक उदय हत्याकांड पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की एक वर्ग मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है देने की जो कि अनुचित है। उन्होंने मीडिया को भी मामले में संयम बरतने की सलाह दी ताकि लोगों में गलत संदेश ना चला जाए। एसडीपीओ ने कहा कि इस सिविक जिनकी मौत हुई है वह हमारे परिवार के सदस्य है । मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की भरसक प्रयास कियाजएगा। मामले में कुल 6 आरोपी है जिसमें से दोको गिरफ्तार किया गय व चार फरार है। उन्होंने उम्मीद जताया कि जल्द ही बाकी भी पकड़े जाएंगे। एसडीपीओ ने कहा कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि मामला वाद ववाद के कारण दोनों पक्ष में मारपीट हुई व घटना घटी।



उन्होंने कहा कि मृतक सिविक को सरकारी नियम के अनुसार जो क्षतिपूर्ति मिलनी है वह दिलाने की कोशिश की जाएगी।

