कोरोमंडल एक्सप्रेस जेवरात लूट कांड में गिरफ्तार आरोपियों को पेशी, जेवरात बरामद, खड़गपुर जीआरपी को मिली बड़ी सफलता
कोरोमंडल जेवरात लूट कांड में गिरफ्तार तीन आरोपियों को जेल हिरासत में भेजा गया। ज्ञात हो कि भी कोरोमंडल एक्सप्रेस से लूट कांड हई थी। बदमाशों ने डायमंड रग, ग्रीन मैरून स्टोन ले लूट ले गए थे।
विशाखापट्टनम से खड़गपुर आ रहे हैं यात्री पाडला सागर ने इस संबंध में खड़गपुर जीआरपी में 26 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जांचमे उतरी खड़गपुर जीआरपी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई थी। आज आरोपी मुकेश, अजमीर व रणवीर सिंह को खड़कपुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां तीनों को जेल हिरासत में भेज दिया गया। लूट की सामग्री पांच लाख ₹500000 की बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी सुलतानपुर दिल्लीके रहने वाले हैं।
खड़कपुर जीआरपी थाना पभारी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में जो जेवरात लूटकांड हुई थी उस सलसिले में गिरफ्तार तीन को पुलिस हिरासत में लिया गया था जो कि खत्म होने के बाद आज अदालत में पेश किया गया।