बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट: जंगल के रास्ते में 3 लाख रुपये लेकर भागे बदमाश
पश्चिम बंगाल के जंगलमहल इलाके में बेखौफ बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में झारग्राम जिले के जामबनी थाना अंतर्गत बालूका-घंग के जंगल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक बैंक एजेंट को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर करीब 3 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित एजेंट, जिनका नाम सुब्रत सिंह बताया जा रहा है, साल 2013 से बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हैं। घटना के समय वे अपनी स्कूटी से ग्राहकों का पैसा लेकर जा रहे थे। जब वे बालूका और घंग के बीच स्थित जंगल के एक मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक (संभवतः टीवीएस अपाचे) पर सवार तीन युवक आए।
पीड़ित के अनुसार, “पीछे से आए बदमाशों ने मेरी स्कूटी पर लात मारकर मुझे गिराने की कोशिश की, लेकिन मैंने गाड़ी को संभाल लिया। इसके बाद बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मैंने विरोध किया, तो उन्होंने बंदूक निकाल ली।”
साहस का परिचय, लेकिन नहीं मिली मदद
लूट के दौरान पीड़ित ने अदम्य साहस दिखाते हुए बदमाशों का मुकाबला किया। सुब्रत सिंह ने बताया कि उन्होंने बदमाशों की बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की और उन्हें रोकने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया। करीब 8 से 10 मिनट तक यह छीना-झपटी चलती रही।
हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान सड़क से कई लोग, पिकअप वैन और मोटरसाइकिलें गुजरीं, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं रुका। पीड़ित ने बताया, “मैंने चिल्लाकर मदद मांगी, लेकिन राहगीर केवल देखते रहे। अगर कोई एक व्यक्ति भी रुक जाता, तो शायद बदमाश पकड़े जाते।”
लूट के बाद फरार हुए बदमाश
संघर्ष के दौरान बैग की बेल्ट टूट गई, जिसका फायदा उठाकर बदमाश बैग लेकर भाग निकले। बैग में करीब 3 लाख रुपये थे, जिनमें से अधिकांश राशि ग्राहकों की थी। बदमाशों की पहचान को लेकर पीड़ित ने बताया कि वे तीन लोग थे, जिनमें से एक छोटे कद का और दो लंबे थे। उनकी बाइक की नंबर प्लेट पर सफेद कागज चिपकाया हुआ था ताकि पहचान छुपाई जा सके।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया और जामबनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और नाकेबंदी कर तलाशी ली जा रही है।