January 7, 2026

“SIR के कागज मांगने वालों को कान के नीचे लगाओ”: मेदिनीपुर विधायक सुजय हाजरा का विवादित बयान

0
Screenshot_2026-01-06-23-32-58-829-edit_com.android.chrome

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर सदर ब्लॉक अंतर्गत चांदड़ा इलाके में उस समय तनाव फैल गया, जब तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक और जिला अध्यक्ष सुजय हाजरा ने एक जनसभा के दौरान बेहद आक्रामक बयान दिया।

विधायक सुजय हाजरा जंगलमहल के इस इलाके में अपनी सरकार के विकास कार्यों का प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने स्थानीय निवासियों को कानून हाथ में लेने जैसा परामर्श दे डाला।

विधायक ने क्या कहा?

सभा को संबोधित करते हुए सुजय हाजरा ने कहा,

“अगर कोई आपके पास SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) से जुड़े कागजात मांगने आता है, तो उनके कान के नीचे दो लगा दीजिए (थप्पड़ मारिए)। उनसे सवाल पूछिए कि उन्होंने हमारे लिए अब तक क्या किया है?”

SIR मुद्दे पर नाराजगी

विधायक का यह बयान बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर है। तृणमूल कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि चुनाव आयोग और केंद्र सरकार इस प्रक्रिया के जरिए आम लोगों को परेशान कर रही है। सुजय हाजरा ने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया विपक्षी दलों (विशेषकर भाजपा) के इशारे पर लोगों को डराने और उनके नागरिक अधिकारों पर सवाल उठाने की एक साजिश है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

विधायक के इस “कनपटी पर लगाने” वाले बयान के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति इस तरह से हिंसा को बढ़ावा नहीं दे सकता। विपक्षी नेताओं का कहना है कि हार के डर से तृणमूल नेता अब सरेआम लोगों को भड़का रहे हैं।

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल बढ़ गई है। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग इस भड़काऊ बयान पर क्या संज्ञान लेता है।

ज्ञात हो कि कल इसी इलाके मे दिलीप  बाइक रैली में ‌शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *