उदय हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की शुभेंदु ने
उदय हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने।शुभेंदु आज अरोड़ा चौक में आयोजित उदय की श्रद्धांजलि सभा में उक्त मांगे की। शुभेंदु ने कहा कि उदय को जस्टिस मिलना चाहिए जो कि राज्य पुलिस की जांच से संभव नहीं। उन्होंने उदय हत्याकांड में टीएमसी पार्षद फिदा हुसैन की गिरफ्तारी की मांग की।
शुभेंदु ने एसडीपीओ की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस को बदमाशों का धर्म नहीं देखकर निष्पक्ष कार्रवाई करना चाहिए। शुभेंदु मैं ममता की ओर से या आरोप लगाए जाने पर की जगन्नाथ सरकार के माध्यमस कोयला का पैसा पहले शुभेंदु फिर अमित शाह के पास जाता है उन्होंने कहा कि ममता को कानूनीलनोटिस भेजी जाएगी व 3 दिनों के अंदर सबूत नहीं दिए तो मानहानि का मामला किया जाएगा उन्होंने कहा कि वह स्वाधीनता संग्रामी के घर का बेटा है व ममता को सत्ता से बेदखल कर ही छोड़ेंगे।
शुभेंदु ने जगन्नाथ मंदिर से लेकर अरोड़ा चौक तक पदयात्रा की।
शुभेंदु इससे पहले डेबरा में ममता को फाइल चोर कहा व चोरे देर एनर्जी ममता बनर्जी का नारा लगाए।