Home Blog Page 363

खरीदा टीएमसी पार्टी कार्यालय के समक्ष पुराने कार्यकर्ताओं के समर्थन में लगाए गए होर्डिंग फांड़े गए मुनमुन समर्थकों का आरोप प्रदीप के इशारे पर पुलिस ने उतारे होर्डिंग, प्रदीप ने होर्डिंग फाड़े जाने पर खुद का हाथ होने से इंकार करते हुए भाजपा की ओर किया इशारा

0

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 17 के खरीदा इलाके में तृणमूल पार्टी ऑफिस के समक्ष आज सुबह लगाए गए होर्डिंग को 12 घंटो के भीतर ही फाड़ कर निकाल लिया गया। इस मामले में वार्ड 17 के काउंसिलर देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन के समर्थकों का कहना है कि होर्डिंग निकलवाने के पीछे खड़गपुर पुलिस का ही हाथ है जो कि प्रदीप के इशारे पर किया गया है। दरअसल लगाए गए होर्डिंग में टीएमसी मे पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व चालाक लोगों को पुरस्कृत  संबंधित बात साहित्यिक अंदाज में लिखी गई थी जिससे टीएमसी के भीतर की गुटबाजी स्पष्ट झलक रही थी। असल में देवाशीष चौधरी समर्थक इस बात से नाराज है कि मुनमुन की वरिष्ठता की लगातार उपेक्षा कर पार्टी में एक के बाद एक राजनीति में आए नए नेता को पद दे दिया जा रहा था ज्ञात हो कि बीते दिनों हुए फेरबदल में खड़गपुर के विधायक प्रदीप सरकार एक ही समय में 4 विधासभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है।

देवाशीष चौधरी के समर्थकों के मुताबिक इन सब बातों को लेकर होर्डिंग लगाया गया था जिससे खड़गपुर की जनता सच्चाई से अवगत हो सके। लेकिन लोगों के होर्डिंग से परेशान लोगों ने पुलिस की मदद से वहां से निकलवा दिया। इस मामले में प्रदीप सरकार का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि तृणमूल पार्टी में कोई गुटबाजी है उनके मुताबिक यह काम भाजपा का हो सकता है जो पार्टी को बदनाम करने की कोशिश में लगी है। इधर वरीय पुलिस अधिकारियों ने पोस्टर फाड़े जाने की घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की है। पता चला है कि मुनमुन समर्थक की ओर से और भी  होर्डिंग, पोस्टर तैयार किए गए हैं जिसे शहर के अन्य हिस्सों में ही लगाना था लेकिन आज रात लगभग सात बजे  होर्डिंग निकाल दिए जाने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। इधर  होर्डिंग लगाए जाने पर मुनमुन ने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं ने उपेक्षित हो भावावेश में आ पोस्टर लगाए हैं व वे पुराने कार्यकर्ताओं की भावना का कद्र करते हैं। इधर पोस्टर वार के बाद देबाशीष के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई है।

राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए खड़गपुर राम मंदिर की मिट्टी भेजा गया, इससे पहले कार सेवा के लिए ईंट भी भेजी गई थी

0

खड़गपुर। अयोध्या में भगवान राम के बनने वाले भव्य मंदिर के होने वाले भूमि पूजन के लिए खड़गपुर की मिट्टी की पूजा कर अयोध्या भेजा गया। खड़गपुर शहर के गोलबाजार राम मंदिर प्रांगण की मिट्टी को राममंदिर में ही पूजा कर भेजा गया। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि  खड़गपुर के श्रीराम भक्तों की ओर से कूरियर से भेजी गई मिट्टी पहले नागपुर के हेडगेवार भवन जाएगी जहां से अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा। खड़गपुर वासियों की ओर से मिट्टी के सथ बधाई पत्र भी भेजा गया है  5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। ज्ञात हो कि तकरीबन तीन दशक पहले कारसेवा के समय खड़गपुर से बड़ी मात्रा में विहिप के सहयोग से ईंटे भी भेजी गई थी। तत्कालीन भाजपा नेता प्रदीप पट्टनायक का कहना है कि सन 91 के समय उसने दो से तीन बार अय़ोध्या जाकर मंदिर आंदोलन के लिए गिरफ्तारी दी थी शहर में कई जगहों पर ईंट पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।आज के कार्यक्रम में किशोर कुमार, अभिजीत मंडल, डी वेणुगोपाल राव, आनंद राव, पी मोहन राव व अन्य शामिल हुए।

पुरातन बाजार के सेलुन दुकानदार ने फांसी लगा आत्महत्या की, मानसिक अवसादग्रस्त था मंगल

0

खड़गपुर। पुरातन बाजार के सेलुन दुकानादर ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के साजंवाल निवासी मंगल मान्ना ने अपने घर के बाथरुम में पंसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा लाश परिजन को सौंप दिया है। जानकरी के मुताबिक मंगल बीते कई दिनों से डिप्रेशन में गुजर रहा था व उसका चिकित्सा चल रहा था। मंगल का बेटा मनोरंजन ने बताया कि वह गुजरात में होंडा फैक्ट्री में काम करता था व बीते दिनों घर लौटा था जबकि छोटा भाई पिता के साथ दुकान चलाता था पिता की मानसिक अवस्था ठीक नहीं थी इधर लाकडाउन के कारण भी दुकान ठीक से खोल नहीं पा रहे थे जिसके कारण अवसाद से घिरा हुआ था शनिवार की तड़के घर के बाथरुम से मंगल की लाश बरामद की गई मंगल गमछा से फांसी लगा लिया था। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। 

डीपीआरएमएस ने भामसं के 66 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया लाइव वेबिनार का आयोजन

0

23 जुलाई देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस था। इस दिन बंगाल में ल़ॉकडाउन होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन इकाई ने मिलकर लाइव वेबिनार द्वारा भारतीय मजदूर संघ के 66 वें स्थापना वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री साधु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ एकमात्र ऐसा संगठन है जो अपने स्थापना काल से आज तक 65 साल का कार्यकाल निर्विवाद अबाध गति से विकास करते हुए देश के प्रथम क्रमांक का मजदूर संगठन बन कर भारत के श्रमिकों का प्रतिनिधित्व विश्व स्तर पर कर रहा है।
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री, पवन कुमार ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक राष्ट्रीय सोच रखने वाला एक मात्र संगठन है जो लगातार मजदूरों के हित में कार्यरत है।
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह ने अपने संबोधन में भारतीय मजदूर संघ के तपस्वी, बलिदानी व कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की जिनके अथक प्रयास से आज भारतीय मजदूर संघ इस मुकाम पर पहुँचा है।
इसके अलावा वेबिनार में केंद्र सरकार व  विभिन्न राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियों, रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ता फ्रीज करने, प्रवासी मजदूर की समस्यायों और केंद्र  सरकार द्वारा सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं निगमीकरण  की नीतियों पर चर्चा हुई।
 इसी के मद्देनजर भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने 24 जुलाई से 30 जुलाई तक “सरकार जगाओ सप्ताह” के रूप में  विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन इकायों द्वारा क्रमशः दिनांक 26 जुलाई (रविवार, सीएमई गेट के समीप) एवं 27 जुलाई (सोमवार, डीआरएम गेट के समीप) को हल्ला बोल कार्यक्रम द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अंत में पवन कुमार और प्रहलाद सिंह दोनों ने ही रेलवे में होने वाली मजदूर विरोधी गतिविधियों के लिए रेलवे के मान्यता प्राप्त दोनों फेडेरेशनों के निकम्मेपन को जिम्मेदार बताया व संघ के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ परिवार में नई उर्जा प्रदान करते हैं।

प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार नीमपुरा के रहने वाले प्रेमी व पत्नी को चार दिनों की पुलिस रिमांड, पत्नी व प्रेमी दोनों रेलकर्मी, बेटी के बयान के बाद हुई मां की गिरफ्तारी

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।  प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार नीमपुरा के रहने वाले प्रेमी व पत्नी को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। पत्नी व प्रेमी दोनों रेलकर्मी है जबकि पति रेल में ठेकेदार श्रमिक। बेटी के बयान के बाद हुई मां की गिरफ्तारी घटना से इलाके के लोग स्तब्ध व उत्तेजित है। आरोप है कि नीमपुरा की रहने वाली एम स्वाति रमणा ने अपने प्रेमी नीमपुरा के ही निवासी व रेलकर्मी के नोकाराजू के साथ मिलकर अपने पति एम ईश्वर राव(44) की मुंह को कपड़े से दबा हत्या कर दी। स्वाति की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी श्रुति लेया के शिकायत व मां के खिलाफ बयान देने के बाद पुलिस ने मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में शनिवार को पेश किया तो दोनों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी व उसके प्रेमी ने अपना अपराध कबूल लिया है पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की तह में जा सब्सटेंसिअल एविडेंस जुटा रही है ताकि दोषियों को सजा दिला सके। गौरतलब है कि नीमपुरा के वार्ड 13 निवासी एम स्वाति का विवाह 19 साल पहले नीमपुरा के वार्ड 12 निवासी एम ईश्वर राव से हुआ थॆ। पत्नी स्वाति का अपने मायके के पास रहने वाले एन नोकाराजू से संबंध थे नोकाराजू का स्वाति के घर बीते कई दिनों से आना जाना था जो कि पति ईश्वर को पसंद नहीं था जिसे लेकर घर में तीन सप्ताह पहले झगड़ा भी हुआ था।  नोकाराजू भी शादीशुदा व उसके बच्चे हैं।

पता चला है घरेलू अशांति के कारण खड़गपुर वर्कशाप में ठेकेदार श्रमिक के तौर पर काम करने वाले ईश्वर शराब का आदि हो चुका था। 21 तारिख की मध्यरात में ईश्वर के दोनों बच्चे दोनो ओर सोफे में सोए हुए थे जबकि ईश्वर व उसकी पत्नी जमीन में सोई हुई थी। बेटी श्रुति का कहना है कि आधी रात पिता के पास से कुछ हलचल हुई व उसकी नींद खुली तो मां ने डांट कर सुला दिया। थोड़ी देर बाद हरकत बढ़ी तो श्रुति हड़बड़ा कर उठी व लाइट आन कर दी तो देखा नोकाराजू गंजी से उसके पिता का गला दबा रहे हैं जिसके बाद वह रोकना चाही तो मां ने बेटी की जबरन रोक दी इस बीच उसका छोटा भाई भी उठ प्रतिरोध करना चाहा तो उसे भी डांटा गया हल्ला चिल्ला सुन पड़ोसी आना चाहा तो स्वाति ने घर की सिटकिनी लगा दी फिर श्रुति ने सिकड़ी खोली तो पड़ोसी दाखिल हुए इस बीच नोका राजू वहां से मोटरसाईकिल ले फरार हो गए जिसके बाद स्थानीय डाक्टर को बुलाया गया तो  डाक्टर ने प्रमाण पत्र दे दिया जिसके आदार पर दूसरे दिन सुबह ईश्वर का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

इस बीच पड़ोसी भी कुछ नहीं बोले घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को श्रुति ने अपना पिता के बड़े भाई पूर्व काउंसिलर वेंकटरमणा को बताया को खड़गुपर शहर थाना में शिकायत दर्ज की गई जिसेक बाद पुलिस शुक्रवार की रात दस बजे जब नोकाराजू ड्यूटी कर निकल रहे थे तभी वर्कशाप के सामने से नोकाराजू को व स्वाति को उसके घर से गिरफ्तार किया व शनिवार को अदालत में दोनो को पेश किया गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि दोनों को 29 तारिख को फिर से अदालत में पेश करना है पूछताछ जारी है। ज्ञात हो कि वेंकटरमणा सहित कुल चार भाई व तीन बहने हैं  तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। बड़ा व छोटा भाई मुंबई में रहते हैं जबकि वेंकटरमणा बड़ा मंझला व ईश्वर छोटा मंझला भाई है।ईश्वर की बेटी श्रुति हिजली हाई स्कुल में पढ़ती है जबकि दस वर्षीय बेटा भी पढ़ाई करता है जबकि नोकाराजू रेल वर्कशाप में कार्य़रत है व स्वाति साउथ साइड स्थित आईओडब्लयू कार्यालय में ग्रूप डी पद पर कार्य़रत है। लोगों का मानना है कि विवाहेत्तर संबंध ही दो परिवारों की बर्बादी का कारण बना।       

राज्यव्यापी पूर्ण लाकडाउन का असर शनिवार को देखने को मिला, खड़गपुर शहर से लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में कुल 12 लोग गिरफ्तार, रविवार को सुबह 6 से दोपहर 1.30 बजे तक खुले रहेंगे दुकान बाजार, पुलिस ने किया प्रचार

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।राज्य व्यापी  पूर्ण लाकडाउन का असर शनिवार को देखने को मिला खड़गपुर शहर से लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में कुल 12 लोग गिरफ्तार  रविवार को सुबह छह से डेढ़ बजे तक खुले रहेंगे दुकान बाजार जिसे लेकर पुलिस ने  प्रचार किया। ज्ञात हो कि राज्यव्यापी द्विसाप्ताहिक लॉकडाउन के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले से कुल 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया  जिसमें से 44 को स्पेसिफिक मामले व को 88 लोगों को प्रिवेंटिव एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जबकि खड़गपुर में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया जिसमें से 12 स्पेसिफिक केस थे।

इधर शनिवार को शहर में लगभग स्वतः स्फूर्त बंद था हांलाकि गोलबजार सब्जी बाजार सहित अन्य जगहों में पुलिसिया कार्रवाई करनी पड़ी लाकडाउन तोड़ने वालों के खदेड़ना पड़ा। इधर मेदिनीपुर शहर के कई इलाकों में सुबह से ही पुलिस ने बैरिकेड कर लोगों को बाहर निकलने का कारण पूछा व कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा शहर के कई अन्य इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी रखी गई।

इधर खड़गपुर शहर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को कम करने के लिए प्रशासन रविवार से 30 जुलाई तक 6 से 1:30 बजे तक ही दुकान व बाजारों को खुला रखने की अनुमति दी है बाकी समय शहर में पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा 29 को फिर से राज्यव्यापी पूर्ण लाकडाउन है।इस संबंध में पुलिस की ओर से शहर में माइक से प्रचार किया गया व नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

रेल इलाके से शनिवार को छह और कोरोना रोगी पाए जाने से खड़गपुर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या पहुंची 99, डीआरएम कार्यालय से दो व खड़गपुर मुख्य अस्पताल के एक कर्मी पाजिटिव, फिर से दस सैंपल अनिर्णित डा, घोड़ुई उसके परिजन व नर्सिंग होम स्टाफ के सैंपल निगेटिव आने से राहत,

0
रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। रेल इलाके से शनिवार को छह और कोरोना रोगी पाए जाने से खड़गपुर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या 99 तक पहुंच गई है इधर डा, घोड़ुई, उसके परिजन व नर्सिंग होम कर्मचारियों के सैंपल निगेटिव आने से राहत की सांस ली है जबकि शनिवार की रात खड़गपुर महकमा अस्पताल के भेजे गए कुल 10 रिपोर्ट अनिर्णित होने से चिंता बढ़ गई है संभवना है कि जिस तेजी से शहर में रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है रविवार को ही शहर कोरोना रोगियों के सैकड़े का आंकड़ा छू या क्रास कर लेगी। ज्ञात हो कि डीआरएम कार्यालय के कंट्रोल के दो कर्मचारी आज फिर से कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण डीआरएम कार्यालय से कोरोना रोगियों की संख्या 6 पहुंच गई है पता चला है कि 33-34 वर्षीय दो युवा कर्मचारी संक्रमित हुए हैं जिसमें से एक युवती है। इधर खड़गपुर मेन अस्पताल के 54 वर्षीय महिला अटेंडेंट भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है पता चला है कि अधेड़ महिला के बच्चे शहर से बाहर रहते है। इधर साउथ साइड इलाके के रहने वाले 31 वर्षीय रेलवे गार्ड व 54 वर्षीय उसके रुम पार्टनर भी सक्रमित हुआ है दोनों को खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि इसके एक अन्य रुम पार्टनर पहले ही संक्रमित हो चुके हैं माना जा रहा है जिसके संपर्क में आने से ये दोनों भी शनिवार को पाजिटिव पाए गए। इधर साउथ साइड इलाके की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा भी पाजिटिव पाई गई है पता चला है कि वृद्धा  को कुछ दिन पहेल निमोनिया हो गया था जिसके कारण उसे रेल अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था वृद्धा का गुरुवार को टेस्ट कराया गया था।

खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कुल छह लोगों के पाजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरएम कार्यालय के कंट्रोल के दो स्टाफ, एक अस्पताल कर्मचारी, एक रोगी व दो रोगी के संपर्क में आने से पाजिटिव हुए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पातल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि दस सैंपल अनिर्णित है जबकि रेल इलाके से कुल छह लोग पाजिटिव हुए हैं। इधर शनिवार को फिर से लगभग 80 लोगों के सैंपल भेजे  गए हैं इधर खड़गपुर शहर में शनिवार तक कुल 99 कोरोना पाजिटिव हो गए हैं जबकि झोली के बंगाल पाड़ा में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है पता चला है कि उक्त घर का युवक कोलकाता में पाजिटिव पाया गया था। इधर सांतरागाछी के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत डेढ़ नंबर रेल कालोनी निवासी जो कि बीते दिनों संक्रमित हुए थे उसकी मां शुक्रवार की रात ही पाजिटव  पाई गई थी जबकि सात अन्य लोगों का टेस्ट शनिवार को कराया जाना था। इधर डा घोड़ई उसकी पत्नी, बेटी, नर्सिंग होम के स्टाफ भी कोरोना निगेटिव आए हैं बीते दिनों गोलबाजार के वाच हाउस के वृद्ध संक्रमित हो गए थे जिसके बाद नर्सिंग होम बंद कर दिया गया था व डा घोड़ुई कोलकाता चले गए थे। वहां से आकर चांदमारी में सैंपल दिया गया था जो कि शुक्रवार को ही निगेटिव आया है।       

Labourer murdered by Colleague on wage distribution

0

                raghunath prasad sahu
Kharagpur, Labourer murdered by  Colleague labourer on wage distribution in kgp local ps area. Police recovered a dead body on Saturday noon after receiving information that one unknown dead body is found at Samudrapur canal. Police recovered the dead body and was identified as Hemanta  Kotal(35 yr), of munibpur under Kgp Local PS. Kotal had Injury marks on his head, chick and thigh. Body was little swelled & decomposed. Four suspected persons were detained & interrogated by police. Jhapa Digar admitted that he along with Mihir Bhakta both of same vill-Munibpur assaulted the deceased with a stick and threw him on a canal. The deceased and the accused persons were scavengers. Over the issue of distribution of their wages, a hot altercation took place yesterday noon. Hemanta was engaged in sanitation work like cleaning of septic tank etc.  The accused persons assaulted the deceased with a stick and threw him on a canal where the dead body drowned. Today at around 12.00 hrs, the body floated and local people noticed it and informed PS. Two persons arrested. police sent dead body to Kgp SD Hospital for PM after that body was handed over to his family for creamation. Md asif sunny, OC of kgp l ps said  we recovered a dead body from canal, investigation is going on very soon we will solve the matter because  accused confessed his guilty, a case has been registered under section 302/201/34 under IPC Act.  Situation at that area is peaceful & under control.

KHARAGPUR WORKSHOP UPGRADES RAKES AS UTKRISHT RAKES

0

 Up-gradation of ICF rakes as Utkrisht         Rakes by Kharagpur Workshop

Kharagpur, kharagpur Workshop is the largest integrated workshop in Indian Railways. It has evolved and grown over the years to become the largest maintenance Workshop of the country. Kharagpur Workshop mainly deals with all types of Rolling Stock viz. Coaches, EMU, DEMU,  Wagons , all kind of Locomotives, Diesel Cranes, Tower Wagons etc. The Workshop has undertaken manufacturing of a large number of Rolling Stock Components.
Kharagpur Workshop has geared itself up for upgrading the Integral Coach Factory (ICF) rakes as UTKRISHT RAKES.
1st UTKRISHT-R :
Kharagpur workshop has turned out first fully refurbished ICF rake and handed over to division. The rake is branded as first Utkrisht-R rake of Indian Railways where R stands for refurbished.The coaches have completely new floor, roof, panels, berths and all the amenity fittings.All toilets are upgraded with epoxy flooring, health faucet, dustbins etc.  All coaches are provided with energy efficient LED lights and Braille Signage to assist the visually challenged. All coaches have bio-toilet and ventury type air circulation system. Coaches are painted with Utkrisht colour scheme on the exterior.
UTKRISHT 2.0:
Kharagpur workshop has turned out 2nd generation Utkrisht rake and branded it as Utkrisht 2.0. With existing amenities of Utkrisht Coach like new floor, new berth, NAFTC roof, braille signage, the Utkrisht 2.0 is having extra features like interior panelling with DGFRP sheets, USB charging ports, Modular toilets , auto janitor, LED lightings, health faucet, stainless steel dustbins, epoxy flooring, vinyl wrapping on the toilet walls, bio-toilet, vinyl wrapped Utkrisht colour scheme on the exterior.

EVERY ICF COACH IS NOW UTKRISHT COACH:
       Each and every ICF coach turned out from Kharagpur Workshop is being upgraded to Utkrisht qualities and standards. Every overhauled coach now has Utkrisht color scheme on exterior, vinyl wrapping at the corridor and toilet walls, stainless steel chequered plate, upgraded toilets with epoxy flooring, health faucet, 2 way angle cock, larger stainless steel dustbins etc. It has Braille Signage, LED lights and other essential features. This is just another strive in the long journey for excellence that the workshop has set out for.
Presently 16 rakes have been upgraded as Utkrisht rakes. This apart, 240 coaches have also been upgraded to Utkrisht coaches under Project Utkrisht. South Eastern Railway trains like Howrah- Yeswantpur Duronto Express, Howrah- Vasco-da-Gama Amravathi Express and Shalimar- Patna Duronto Express have been operated with Utkrisht rake. The trains of SER will run with these upgraded rakes in the near future.
In order to improve the condition of ICF designed coaches attached to Mail/Express trains , the up-gradation to Utkrisht Rake has been taken up for improvement of train services with modern amenities. With this rake up-gradationstep, the passengers travelling in trains can avail the upgraded facilities for better and pleasant travel experience.

रेल दुकानदारों के सेस दर में 80 फीसदी कटौती से दुकानदारों को राहत, रेलवे बोर्ड ने सेस दर में रिवाइज किया है, नया दर चुकाए दुकानदारः सीनियर डीसीएम श्रेय लेने की राजनीतिक दलों में लगी होड़, दिलीप ने इसे उपलब्धि बता वीडियो जारी किया तो प्रदीप ने डैमेज कंट्रोल के लिए जवाबी वीडियो जारी कर कहा बाकी समस्या का भी कर दे समाधान

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। रेल दुकानदारों के सेस दर में लगभग 80 फीसदी कटौती से दुकानदारों ने राहतकी सांस ली है इधर मसले को लेकर श्रेय लेने की राजनीतिक दलों में होड़ दिखी सांसद दिलीप ने इसे उपलब्धि बता वीडियो जारी किया तो प्रदीप ने भी जवाबी वीडियो जारी कर कहा बाकी समस्या का भी कर दे समाधान। ज्ञात हो कि रेल की ओर से सन 16 से 21 तक के लिए सेस दर घोषित किया गया था जिसे लेकर व्यापारी आंदोलित थे इधर रेल बोर्ड की ओर से सेस दर में लगभग 80 फीसदी की कमी कर दी गई है जिसे लेकर सांसद दिलीप घोष ने वीडियो जारी कर रेल प्रशासन को साधुवाद देते हुए अपने व पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों का जिक्र किया व कहा कि अन्य राजनीतिक दलों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। मसले को लेकर भाजपा की ओर से शनिवार को प्रेस मीट भी आय़ोजित किया गया जिसमें सेस के कम होने के लिए सांसद के डीआरएम के साथ की गई बैठकों व रेल बोर्ड के अधिकारियों के साथ की गई बातों व प्रयासों को जिक्र करते हुए सांसद को क्रेडिट दिया गया

जिसके बाद टीएमसी भी डैमेज कंट्रोल में उतर गई व सांसद के वीडियो में अन्य राजनीतिक दलों की ओर से मसले पर कुछ ना करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि उसने भी डीआरएम के समक्ष मुद्दे को उठाया था प्रदीप ने डीआरएम को सेस कम करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मसले पर किसी को श्रेय नहीं लेना चाहिए उसने सांसद से गोलबाजार के बिजली सहित अन्य समस्याओं का भी समाधान करने की चुनौती दे डाली। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने सेस दर में रिवाइज किया है व  नया दर दुकानदार को चुकाना होगा। भाजपा का कहना है दुकानदारों को अब  717 के बजाय 144 रु प्रतिमाह या 8604 रु के बजाय 1,720 रुपये सालाना भुगतान करना होगा।