खड़गपुर। दिल्ली के मरकब तबलीगी जमात में शामिल हो कर आए 9 मौलवियों को जिला प्रशासन सतकुई प्रशासन से बरामद कर सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया है ये लोग खड़गपुर के कई मस्जिदों में शरण लिए थे व धर्म प्रचार किया था घटना को लेकर लोग आतंकित व क्षुब्ध है। ज्ञात हो कि दिल्ली के जमात में शामिल होकर आए कई मौलवियों के खड़गपुर ग्रामीण थाना के सतकुई मस्जिद में होने की जानकारी मिली तो पुलिस कुल 9 लोगों को शिनाख्त कर क्वारेंटाईन में भेजा गया इन लोगों को कोलकाता भेजने की तैयारी चल रही है। पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी दीनेश कुमार ने बताया कि 9 लोगों में 7 लोग इंडोनेशिया व दो भारतीय ट्रांसलेटर है। उन्होने कहा कि इन लोगों की जांच की जा रही है व अभी तक कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।
इन लोगो को सरकारी क्वारेंटाईन में रखा गया है व नियमों का पालन किया जा रहा है। ये लोग 11 से 15 मार्च तक दिल्ली में हुए मरकब तबलीगी जमात में शामिल हुए थे 17 को ये लोग खड़गपुर पहुंच गए व खड़गपुर के बिलाल मस्जिद, बाइतून मस्जिद व इंदा ईदगाह मस्जिद में भी गए जिसके बाद 27 को सतकुई मस्जिद पहुंचे। ज्ञात हो कि दिल्ली के जमात में शामिल हुए लोगों में बड़ी संख्या में कोरोना रोगी पाए गए हैं व इनमें से लगभग दस की मौत भी हो चुकी है जमात के मुख्य आयोजक लापता है अनुमान है कि जमात के बाद ये लोग बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मप्र, तमिलनाडू सहित कई अन्य राज्यों में बिखर गए जिसमें से बड़ी संख्या में बंगाल में भी शरण लेने की खबर है। देशभर में लाकडाउन होने के बावजूद ये लोग विभिन्न जगहों में कैसे मूवमेंट किए इसे लेकर लोग उद्वेलित है खड़गपुर के कई मस्जिदों में जाने से लोग इसके लिए सत्ताधारी दल को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
5 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com