Home local ट्राफिक कर्मी व पत्रकारों को मास्क सेनिटाइजेशन दिया गया

ट्राफिक कर्मी व पत्रकारों को मास्क सेनिटाइजेशन दिया गया

0

खड़गपुर। खड़गपुर डेकोरेटर्स एसोशिएशन व खड़गपुर मिष्ठान्न व्यवसायी समिति की ओर से कोरोना के दौरान ड्यूटी कर रहे ट्राफिक पुलिस के जवानों व पत्रकारो  को मास्क, सेनिटाइजर दिया गया व सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम खड़गपुर शहर के इंदा स्थित खड़गपुर लोकल थाना मोड़ में हुआ। खड़गपुर डेकोरेटर्स युनियन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में ट्राफिक पुलिस व पत्रकार जान जोखिम में डालकर जो कार्य कर रहे हैं व प्रशंसनीय है ट्राफिक पुलिस के एएसआई मिलन कुमार पात्रो व खड़गपुर प्रेस क्लब के सहसचिव शंकर राय ने सुरक्षा उपकरण देने व सम्मानित करने के लिए दोनो संस्थाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर खड़गपुर डेकोरेटर्स एसोशिएसन के जोन-1 के सचिव जिशु मुरदिंगा अध्यक्ष विभाष दास चौधरी व खड़गपुर मिष्ठान्न व्यवसायी समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here