नाइटगार्ड का कुँए से शव बरामद होने से सनसनी, मॉर्निंग वॉक करने गई वृद्धा की ट्रक के चपेट में आने से मौत

986
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के पूर्व बरकण्डी गांव के रहने वाला धीरेन सोरेन (46) की मौत कुँए में गिरने से हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार धीरेन पास के गांव पोड़ापाड़ा इलाके में नाइटगार्ड का काम करता था।बताया जाता है कि मंगलवार की शाम वह अपने ड्यूटी पर गया था और लौट कर नही आया।घरवाले और स्थानीय लोग उसे हर जगह तलाश करने पर उसकी खबर नहीं मिली।जिसके बाद घरवालों ने थाने में उसके गुमसुदा होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई।किंतु शुक्रवार की सुबह उसका शव पोड़ापाड़ा इलाके के एक कुँए में उफनाता देखा गया।सूचना मिलते ही खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कुँए से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार जिस कुँए में घटना घटित हुई है वह समतल कुआँ था, और अनुमान लगाया जाता है कि रात के अंधेरे में वह कुँए को समझ नहीं पाया और उसमें गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

मॉर्निंग वॉक करने गई वृद्धा की ट्रक के चपेट में आने से मौत

 खड़गपुर तहसील के बेलदा थाना इलाके में गुरुवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई।मृतका का नाम बुलुरानी पोइरा (70) बताया जाता है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलदा थाना इलाके के काशमुली गांव में रहने वाली बुलुरानी गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक  के लिए निकली थी।बताया जाता है कि काशमुली बस स्टैंड के समीप एक तीव्र गति से आती हुई ट्रक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया।इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों द्वारा उसे बेलदा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।स्थानीय लोगों ने घटना के बाद वाहन चालक और वाहन को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Reply
Reply all
Forward
More

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com