June 16, 2025

खड़गपुर रेल मंडल 12 ठेकेदार डाक्टरों की करेगी नियुक्ति, 75 हजार मिलेंगे प्रतिमाह,  अगरतला से बेंगलुरु कैंट तक द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल 24 अप्रैल से शुरु

0
20200904_180207

खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल 12 ठेकेदार डाक्टरों की करेगी नियुक्ति 75 हजार मिलेंगे प्रतिमाह। रेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे इसके लिए आनलाईन

साक्षात्कार होगा। डीआरएम (पर्सनल) खड़गपुर की ओर से जारी किए गए नोटिस में 30 जून तक के लिए नियुक्ति होगी। रेल सूत्रों से पता चला है कि रेल मुख्य अस्पताल में डाक्टरों की कमी व महामारी को देखते हुए उक्त नियुक्ति की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए www.ser.indianrailways.gov.in विजिट कर सकते हैं।

अगरतला से बेंगलुरु कैंट तक द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल 24 अप्रैल से शुरु

रेल प्रशासन अगरतला से बेंगलुरु कैंट तक द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। जो कि अगरतला से चलकर गुवाहाटी, कामाख्या, माल्दा, डानकुनी, आंदुल, खड़गपुर भुवनेश्वर, दुवादा, काटपादी होते हुए बेंगलुरु कैंट जाएगी व उसी दिशा से वापस लौटेगी।

ट्रेन अगरतला से 24 अप्रैल से 11 मई तक छुटेगी जबकि बेंगलुरु कैंट से 27 अप्रैल से 14 मई को छुटेगी। अगरतला से शनिवार व मंगल को छूटेगी जबकि बेंगलुरु कैंट से मंगलवार व शुक्र को अगरतला के लिए छूटेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *