देशव्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल का असर खड़गपुर में भी दिखा, निजीकरण के विरोध में बंद रहे बैंक

288
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

https://youtu.be/co9RAAvutow

click above link for video

खड़गपुर, बैंक प्राइवेटाइजेशन के फैसले के विरोध में  16-17 दिसंबर को बैंक कर्मियों की हड़ताल की वजह से बैंक का काम-काम गुरुवार व शुक्रवार को प्रभावित हुआ।केन्द्र सरकार के बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के फैसले के विरोध में यूनियन फोरम ऑफ बैंक (UFBU) के 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल  में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सरकारी बैंक शामिल हुए । यानी इन बैंकों में काम-काज प्रभावित रहेगा। इसके अलावा आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स काॅनफेडरशेन (AIBOC) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक (NOBO) भी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनारा बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक  के साथ एटीएम का कामकाज भी इस हड़ताल की वजह से प्रभावित हुआ ।

स्टेट बैंक मलिंचा शाखा के कर्मी जयदीप सेनगुप्ता ने बताया कि निजीकरण के खिलाफ  हड़ताल का आह्वान किया गया है उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ है जबकि निजी बैंकों में ग्राहकों से लेनदेन नहीं की गई हालांकि बैक आफिस कामकाज  हुआ ।

 

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com