खड़गपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (डीपीआरएमएस) के डिवीजन कार्यालय में होली समारोह पर माननीय सांसद दिलीप घोष, अभिषेक अग्रवाल व श्रीराव का स्वागत दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक आदरणीय प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलबंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, मंडल कोर्डिनेटर टी. हरिहर राव, कारखाना कोर्डिनेटर पी. के. कुंडु ने किया।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के अन्य पदाधिकारीगण यथा ओमप्रकाश यादव, ए. के. दूबे, रत्नाकर साहू, प्रकाश रंजन, जलज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार यादव, श्यामंत कुमार, महेश कुमार, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
समारोह में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com