3 हजार पूजा बोनस पाएंगे आईआईटी हॉल ठेका कर्मी , विवाद सुलझा

आईआईटी खड़गपुर के हॉल मैनेजमेंट कर्मचारियों के पूजा बोनस विवाद का निबटारा हो गया . सारे कर्मचारियों ने आंदोलन वापस ले लिया है . अब ठेकेदार कर्मचारियों को 3 हजार पूजा बोनस देना मंजूर कर लिया गया हैं. मालूम हो कोरोना काल की तरह ही इस वर्ष भी ठेकेदार कर्मचारियों को पूजा बोनस देने से कन्नी काटने की जुगत मे थे लेकिन सारे हॉल मैनेजमेंट कर्मचारी बोनस के लिए अपने अपने युनियन के सहयोग से बोनस लेने पर अड़ गए और प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों का तर्क था पिछला दो वर्ष हालांकि महामारी काल था . बोनस नही दिया गया हमने भी हालात समझते हुए मांग नही की लेकिन इस वर्ष तो सबकुछ स्वाभाविक है इसलिए इस वर्ष हम नही मानेंगे हमारा हक है , पूजा बोनस जो हमें देना होगा . मामला तूल पकड़ने पर हिजली थाना प्रभारी बीच-बचाव में आए और मध्यस्थता करने पर सभी पक्षों के बीच समझौता हुआ व विवाद का निबटारा हुआ . अब कोई संशय की स्थिति नही है . सारे कर्मचारियों को पूजा बोनस देना ठेकेदार ने मंजूर कर लिए हैं . अब सारे कर्मचारी पूजा बोनस पाएंगे . कर्मचारियों में खुशी देखी गई है . हिजली थाना प्रभारी समर लायक का कहना है कि सभी पक्षों के बीच बोनस को लेकर समझौता हो गया है आइएनटीटीयूसी नेता असित पाल ने बताया की कुल 3000₹ बोनस देने पर सहमति हुई  है चूंकि लगभग 3 माह काम हुए हैं इसीलिए 7000 की बजाय 3000₹ में सभी पक्षों के बीच समझौता हुआ। जिससे हाल के 850 अस्थायी कर्मचारी जिसमें स्वीपर, कुक व हेल्पर शामिल हैं लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link