आईआईटी के छात्र फैजान के परिजन खड़गपुर शहर थाना में दर्ज कराई शिकायत, लगाया हत्या का आरोप, अभिभावकों से की जागरूक रहने की भावुक अपील

309
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर आईआईटी के मृत छात्र फैजान अहमद के परिजन पुनः खड़गपुर लौटे हैं , उनके संग है कोलकाता हाईकोर्ट के एक वकील वे शहर थाना में लिखित तहरीर देकर कहा ” मेरे बेटे की हत्या की गई है . अविलंब पुनः पूर्ण पड़ताल कर रहष्यों को उजागर की जाए साथ ही कहा अगर ऐसा नही हुआ तो वे अदालत की शरण में जाएंगे ” इसके साथ
ही वे आईआईटी प्रशासन से भी मिले .

Advertisement


मालूम हो बीते सप्ताह खड़गपुर आईआईटी के लाला लाजपतराय छात्रावास के एक कमरे में , मेकेनिकल इंजीनियरिंग की तृतीया वर्ष के छात्र फैजान अहमद मृत एवं विगठित अवस्था में बरानद हुआ था जिसे कैंपस फांडी की पुलिस पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए महकमा अस्पताल भेज दी थी जिसे फिर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया एवं अंततः अंत्यपरीक्षण कर शव परिजनों को सौप दी गई . बेशक वे शव ले गए परंतु फैजान की परिवार के लोग किसी सूरत में इस घटना को सहज नही मान रहे थे . साथ ही सवाल उठा रहे थे कि आईआईटी जैसे संस्थान में ऐसी अविश्वसनीय घटना कैसे घटी ? और चूंकि लाश


फूल कर भिन्न दिख रही थी इसीलिये वे आरंभ में जिलाधीश से भी मिलकर शिकायत दर्ज कराए थे एवं लाश लेने से इंकार कर रहे थे लेकिन अंततः समझाए जाने पर शव लेकर अपने गृह शहर तिनसुकिया , असम चले गए और अंतिम क्रिया सम्पन्न कर , फिर से खड़गपुर आ पहुंचे एवं पुनः तहकीकात सहित फैजान के डीएनए परीक्षण की अर्जी शहर थाना को दी . मृत छात्र की मां रेहना अहमद , पिता सलीम अहमद एवं हाईकोर्ट के वकील अनिरुद्ध मित्र खड़गपुर शहर थाना में पहुंचे एवं मृत के एकाधिक विवरण समेत खुले तौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुनः जांच-पड़ताल की अर्जी दी एवं पुलिस अधिकारी से तथ्य उजागर करने का अनुरोध भी किया .
गौर तलब है कि वकील अनिरुद्ध मित्र ने कहा ” हमें पुलिस के जांच पर आस्था है अतः हम कुछ समय प्रतिक्षा करेंगे . यदि जांच मन के मुताबिक न रहा तो अदालत की शरण लेंगे। फैजान की मां ने भावुक होकर हाथ जोड़कर अभिभावकों से विनती की कि आज फैजान की हत्या हुई है कल आपके बेटे की बीमारी हो सकती है इसीलिए जागरूक बनिए।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com