1 से 30 नवम्बर तक दो चरणों में चलेगा दुआरे सरकार , खड़गपुर नगरपालिका ने जारी की समय सूची

275
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार फिर आपके दुआरे आने वाली है इसको लेकर सूची जारी कर दी गई है. खड़गपुर नगरपालिका की ओर से जारी दुआरे सरकार कार्यक्रम इस प्रकार है। प्रथम चरण में 1नवंबर के 16 व दूसरे चरण में 18 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में स्थान व मोबाईल लोकेशन में कुछ बदलाव किए गए हैं। आप भी अपने वार्ड के स्थान व मोबाईल लोकेशन जांच लें।


1 नवंबर को ट्राफिक रिक्रएशन क्लब में वार्ड 3, 4, 5 व 22 के लिए लगेगा। वार्ड 3 के ईदगाह मैदान, 4 के रुस्तम मैदान व 5 के देबलुपर वाटर टैंक मोवाईल लोकेशन वैन होंगे। जबकि उपरोक्त चार वार्डों के लिए उसी समय व जगह में 18 नवंबर को दूसरे चरण का कैंप लगेगा।

3 व 19 सितंबर

3 नवंबर को वार्ड 6,7,8,19, 20 व 21 नंबर वार्ड के लिए महाकवि में कैंप लगेगा व मोबाईल वैन लोकेशन वार्ड 6 के भवानीपुर काली मंदिर 7 के श्रीकृष्णपुर, 8 के लिए मिलन मंदिर, 19 स्थित बिलास मोड़ व 21 का गांधी चौक होगा। 30 नवंबर को उपरोक्त वार्डों के लिए उसी जगहों पर दूसरे चरण का शिविर लगेगा।

5 व 28 नवंबर
अतुलमुनि हाई स्कुल में वार्ड 9,10, 14,16 व 17 के लिए कैंप लगेगा। वार्ड 9 के भारती विद्यापीठ, 10 के झाड़ेश्वर मंदिर, 14 के एलआईसी कार्यालय व 17 के बापू पार्क सहायिक स्थान होगा। पांच को प्रथम व 28नवंबर को दूसरे चरण का शिविर लगेगा।
7 व 10 नवंबर
7 नवंबर को को नीमपुरा आर्य विद्यापीठ में वार्ड 11,12,13,15,व 18 के लिए शिविर लगेगा। वार्ड 11 के स्वाधीन क्लब, 12 के लेप्रोसी कालोनी, 15 के धोबी घाट माता मंदिर, व 18 के खालसा क्लब मोबाईल वैन लोकेशन होगा। जबकि 10 नवंबर को दूसरे चरण का शिविर लगेगा।
9 व 22 नवंबर
9 नवंबर को छत्तीसगढ़ हाई स्कुल में वार्ड 31 व 32 के लिए शिविर लगेगा। वार्ड 32 के वाटर टैंक मोबाईल लोकेशन होगा जबकि दूसरे चरण का शिविर श्री भारत बंगाली व हिंदी प्राथमिक विदायलय में होगा वार्ड 31 के भूसी गेट मोबाईल वैन सेंटर होगा।
11 व 23 नवंबर को
11 नवंबर को 30, 33, 34 व 35 नंबर वार्ज के लिए तालबगीचा हाई स्कुल में शिविर लगेगा। वार्ड 30 के जीटाईप दुर्गा मंदिर, 34 के प्रेम बाजार, 35 के तालबगीचा हेल्थ सेंटर मोबाईल लोकेशन होगा। उसी जगह में 23 नवंबर को दूसरे चरण का शिविर लगेगा।
14 व 24 नवंबर को
14 नवंबर को सिल्वर जुविली हाई स्कुल ग्राउंड में 24,25, 26, 27, 28 व 29 के लिए शिविर लगेगा। 24 के सांजवाल शिव मंदिर, 26 संघश्री क्लब, 27 के जे डब्लयु ग्राउंड, 28 के तालझोली काली मदिंर, व 29 के सोनामुखी मैदान मोबाईल लोकेशन होगा। 24 को दूसरे चरण का शिविर साउथ साइड प्राइमरी स्कुल में होगा।दूसरे चरण में मोबाईल लोकेशन में कुव 5 सेंटर में एक बदलाव किया गया है 26 के संघ श्री की जगह 25 का बुलबुलचट्टा काली मंदिर होगा।
16 व 25 नवंबर को
16 नवंबर को वार्ड 1, 2 व 23 के लिए इंदा बालिका विद्यालय में कैंप लगेगा। जबकि वार्ड 1 के सिविल डिफेंस रोड व 2 के विद्यासागरपुर क्लब मोबाईल लोकेशन होगा। जबकि 25 नवंबर को उसी जगहों में दूसरे चरण का शिविर लगेगा।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com