बाउंड्रीवाल बनाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद, पार्षद पर ₹ मांगने का आरोप, पार्षद ने लगाया मनमानी का आरोप

खड़गपुर पौर सभा के वार्ड-31 के भाजपा काउंसिलर के विरुद्ध अवैध निर्माण के एवज में ₹ 10 लाख की मांग करने का आरोप लगा है . काउंसिलर ममता के बयान अनुसार इलाके का एक बासिंदा सुरेश गैरकानूनी तरिके से बाउंडरी वाल बना रहा था पडोसी की शिकायत पर वह मौका- मुआयना के लिए पौरसभा की दो प्रतिनिधियों के संग गई . जहां आरोपी को निर्माण कार्य बंद रखने को कहा गया इस पर वह खुद ही बुरा व्यवहार शुरु कर दिया , बहस भी की और सुलह-समझौता मानने से इंकार किया लेकिन आरोपी सुरेश चंद तिवारी का आरोप है कि काउंसिलर ने कहा : ‘ चूंकि आपने अवैध निर्माण किया है इसलिये आप ₹10 लाख देंगे तभी आगे निर्माण कर पाएंगे वर्णा आपका निर्माण कार्य बंद रहेगा ‘ लेकिन इस आरोप पर काउंसिलर ममता दास ने कहा : ” वे झूठ बोल रहे हैं. मेरे साथ पौर सभा के दो प्रतिनिधि भी थे . हम क्या उनके पास रकम की मांग के लिए गए थे ? हम तो वहां समस्या के समाधान के किए गए थे , उल्टे वे हमारे साथ बुरा वर्ताव किए , समाधान – सुलह की सलाह भी नही माने ऊपर से झूठे आरोप लगा रहे हैं .”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link