December 5, 2025

महिला यात्री ने प्लेटफार्म में दी नवजात बच्ची को जन्म, महिला आरपीएफ की मदद से रेल अस्पताल में कराया गया दाखिल

0
IMG_20230307_002306

 

खड़गपुर, पुरुलिया जा रही महिला यात्री ने सोमवार की सुबह खड़गपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में बच्ची को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक पुरुलिया की रहने वाली नयना यादव अपने पति अमित रवानी के साथ ट्रेन चढ़ने आई थी

 

इस बीच अचानक जब महिला प्लेटफार्म संख्या 1 में थी अचानक उसे लेबर पेन हुआ जिसके बाद महिला ने वहीं नवजात बच्ची को जन्म दे दिया.

खबर सुनकर आरपीएफ के सहेली टीम से जुड़ी संगीता देवी व सोनम देवी घटनास्थल में पहुंच प्रसूता की सहायता की. महिला नर्स की सहायता से बच्ची का नाभि प्लेटफार्म में ही काटा गया जिसके बाद उसे खड़गपुर रेल अस्पताल में ले जाया गया।

आरपीएफ खड़गपुर पोस्ट के प्रभारी सुधीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की महिला आरपीएफ की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों मेदिनीपुर स्टेशन में भी महिला ने नवजात को जन्म दिया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *