December 5, 2025

गोलबाजार के फर्नीचर दुकान में एसबेस्टस तोड़ दस लाख रु नगद चोरी, शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, दहशत में व्यापारी

0
IMG_20230523_010202

 

खड़गपुर, गोलबाजार के फर्नीचर दुकान में एसबेस्टस तोड़ दस लाख रु नगद चोरी हो जाने का आरोप है दुकानदार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद जांच में जुट गई है खड़गपुर शहर थाना पुलिस।

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर बदमाशों ने गायत्री ज्वेलर्स के समीप अवस्थित कैलाश बिशनोई की डीलक्स फर्नीचर नामक दुकान के एसबेस्टस काट आलमारी में रखे दस लाख रु नगद उड़ा ले गए।

 

दुकानदारों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो चोर चोरी करते हुए कैद हुए हैं इस संबंध में खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है पुलिस।

इधर घटना से व्यापारी सहमे हुए हैं। चेंबर आफ कामर्स ने पदाधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है जिसके बाद ही मामले में प्रतिक्रिया देंगे। पता चला है कि पीड़ित व्यापारी  इंदा के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *