Home Uncategorized खाटू श्याम जयंती महोत्सव के अवसर पर निकली निशान यात्रा, प्रेमहरि भवन में सजा बाबा का दरबार 

खाटू श्याम जयंती महोत्सव के अवसर पर निकली निशान यात्रा, प्रेमहरि भवन में सजा बाबा का दरबार 

0
खाटू श्याम जयंती महोत्सव के अवसर पर निकली निशान यात्रा, प्रेमहरि भवन में सजा बाबा का दरबार 

 

 

खड़गपुर। खड़गपुर मारवाड़ी युवक संघ ट्रस्ट की ओर से 28वां खाटू श्याम जयंती आज प्रेमहरि भवन में मनाया गया। इस अवसर पर आज गोलबाजार राम मंदिर से निशान यात्रा निकली जो कि प्रेमहरि भवन तक गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल थे।

 

इस अवसर पर दादी सेवा ट्रस्ट की ओर से शर्बत वितरण किया गया। खड़गपुर मारवाड़ी युवक संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार केडिया ने बताया कि खड़गपुर में प्रथम बार निशान शोभा यात्रा में बाबा श्याम का शीश का श्रृंगार, सूरजगढ़ का निशान, फूलों और इत्र की बौछार की गई।

 

श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार के अलावा छप्पन भोग, अखंड ज्योति व आरती की गई। शुक्रवार को दोपहर भंडारा का आयोजन किया गया है।

 

महाराजा श्री हजारी लाल इंदौरिया श्री श्याम दरबाह सूरजगढ़, के अलावा तुषार चौधरी, राजेश, दया, प्रीति , पाखी, लता, मृदुल, सीताराम शर्मा व कन्हैया बबलू म्युजिकल ग्रुप ने भजन गाकर लोगों का मन मोहा।

 

 

 

ट्रस्ट के सचिव सरवन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अभिषेक भालुका ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here